IRCTC : सस्ते में नॉर्थ ईस्ट घूमने का मौका, जानिए पैकेज डिटेल्स
आईआरसीटीसी के एक बेहद ही शानदार टूर पैकेज को जानकारी दें रहे है।
इस टूर के जरिए आप बेहद ही कम बजट में काजीरंगा, गुवाहाटी और शिलांग आदि खूबसूरत जगह घूम सकते है, तो चलिए जानते है।
आईआरसीटीसी के इस बेहद ही शानदार टूर पैकेज का नाम नॉर्थ ईस्ट डिस्कवरी बियोंड गुवाहाटी है।
अगर हम इस टूर पैकेज की अवधि की बात करें, तो यह टूर 14 रात और 15 दिन का होने वाला है।
आईआरसीटीसी के इस शानदार टूर पैकेज में ट्रेन के माध्यम से शिलांग, चेरापूंजी, काजीरंगा और गुवाहाटी जगह घूमने को मिलेगा।
1एसी (केबिन) के लिए कितना है किराया अगर आप अकेले ट्रैवल करते है, तो फिर इसके लिए आपको 1,50,100 रुपये चुकाने होंगे।
वही, अगर आप इस यात्रा को 2 लोगों के साथ करते है, तो फिर इसके लिए आपको प्रति 1,31,990 रुपये देने होंगे।
इसमें बेड के साथ 1,24,350 और बिना बेड के 1,21,760 रुपए देने होंगे।
आईआरसीटीसी के 2एसी वाले इस टूर पैकेज को लेते है।आईआरसीटीसी ने ट्वीट करके इस टूर पैकेज की जानकारी दी है।
इस शानदार टूर पैकेज को बुकिंग इस तरह करा सकते है आपको आईआरसीटीसी के इस बेहद ही शानदार नॉर्थ ईस्ट डिस्कवरी बियोंड गुवाहाटी टूर पैकेज की बुकिंग कराने के लिए आईआरसीटीसी की अधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते है।
By Ritesh Pateliya Goodreturns
source: goodreturns.in
Dailyhunt