Lok sabha election 2024 से पहले ममता बनर्जी ने दिए संकेत, TMC अकेले लड़ेगी
चुनाव
पश्चिम बंगाल के सागर दिघी विधानसभा उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस को करारा झटका लगा है।सागर दिघी विधानसभा सीट से कांग्रेस के बायरन बिस्वास चुनाव जीते हैं।
दूसरे नंबर पर टीएमसी के देवाशीष बनर्जी रहे हैं।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की नेता ममता बनर्जी का बयान भी सामने आया है।
अब ममता बनर्जी के इस बयान को सियासी गलियारों में अलग नजरिए से देखा जा रहा है।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि, तृणमूल कांग्रेस 2024 का लोकसभा चुनाव अकेले लड़ेगी।टीएमसी का गठबंधन जनता के साथ होगा।
ऐसा मुझे विश्वास है कि, जो भी बीजेपी को हराना चाहते हैं, वह टीएमसी को वोट करेंगे।साथ ही ममता बनर्जी ने दावा किया है कि, जनता उनके साथ है।
पश्चिम बंगाल की सागर दिघी विधानसभा सीट पर आए नतीजों पर एक नजर डालें तो इसमें कांग्रेस के प्रत्याशी बायरन बिस्वास को 97 हजार 667 वोट मिले हैं, तो वहीं तृणमूल कांग्रेस के देवाशीष बनर्जी को 64 हजार 681 वोट मिले हैं।
तीसरे नंबर पर बीजेपी के प्रत्याशी दिलीप शाह रहे, जिन्हें 25 हजार 815 वोट प्राप्त हुए हैं।
By Naman Matke Oneindia
source: oneindia.com
Dailyhunt