Success Story: ' मगही डबिंग' कर लाखों रूपये कमाते हैं केशव, कोरोना काल में की थी शुरुआत
बिहार के युवाओं में हुनर की कमीमें नहीं हैं, इस कोई दो राय नहीं हैं। विभिन्न क्षेत्रों में बिहार के लोग अपनी प्रतिभा का परचम लहरा रहे हैं।
वहीं अब डिजिटल मीडिया में बिहार के युवा अपनी प्रतिभा को अलग पहचान दे रहे हैं।
गया जिले के फतेहपुर गांव में पैदा हुए केशव के परिवार की बात की जाए तो उनके पिता एक प्राइवेट स्कूल संचालक हैं और मां घरेलु महिला है।
बिहार बोर्ड से मैट्रिक परीक्षा पास करने के बाद 12वीं की पढ़ाई के लिए केशव ने गया सिटी का रुख किया।
इस दौरान उन्होंने डांस भी सीखना शुरू किया और बाद में डांस भी सिखाने लगे।
लॉकडाउन के दौरान जब सबकुछ बंद हो गया तो, केशव ने डबिंग पर फोकस किया।
इसमें उन्हें परेशानियां भी हुईं, क्योंकि वीडियो को बारीकी से देखने के बाद हर डॉयलॉग को सीन के ऐतबार से कनेक्ट करना पड़ता था।
एक वीडियो को 50 से 100 बार तक देखने के बाद उसकी डबिंग बना पाते थे।
हर महीने लाखों रुपये कमा रहे केशव मगही डबिंग से लोगों को अपना दीवाना बनाने वाले केशव के यूट्यूब चैनल ' सब लूल है' 1.1 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं।
फेसबुक पर 7 .3 लाख और , इंस्टाग्राम पर 4 .6 लाख फॉलोअर्स हैं। केशव हर महीने करीब 3 लाख रुपये सोशल मीडिया के ज़रिए कमा लेते हैं।
ग़ौरतलब है कि केशव के ज्यादातर वीडियो बनाने के 24 घंटे के अंदर ही वायरल होने लग जाते हैं। सोशल मीडिया पर केशव के फॉलोअर्स काफी एक्टिव रहते हैं।
By Inzamam Wahidi Oneindia source: oneindia.com Dailyhunt