Box Office Collection : बुरी तरह फ्लॉप रहा साउथ की इन 5 बड़ी फिल्मों का
बॉलीवुड रीमेक
जब भी किसी फिल्म का रीमेक बनता है तो उस फिल्म से उम्मीदें ज्यादा बढ़ जाती हैं।
आमतौर पर दूसरी भाषाओं में बनी उन्हीं फिल्मों का हिंदी रीमेक बनाया जाता है जिन्हें दर्शकों का ढेर साउथ इंडियन फिल्मों का हिंदी रीमेक बनाना अभी काफी ट्रेंड में है।
'भूल भुलैया 2' के सुपरहिट होने के बाद कार्तिक आर्यन की अगली फिल्म 'शहजादा' को रिलीज होने से पहले ही हिट करार दिया जा रहा था।
यह फिल्म अल्लू अर्जून की फिल्म 'अल्ला वैकुंठपुर्रामूलु' का हिंदी रीमेक थी।फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ कृति सेनन भी नजर आयी थी।इस फिल्म में डूब गयी।
अक्षय कुमार की पिछली कई थी और रिलीज होने के 5 दिनों के अंदर सुपरहिट मलयालम फिल्म 'ड्राइविंग लाइसेंस' का हिंदी रीमेक थी।
इस फिल्म ने ऑल टाइम लो टिकट सेलिंग के साथ अपना खाता खोला।150 करोड़ रुपये में बनी यह फिल्म 30 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा भी नहीं छू सकी।
विक्रम वेधा :
फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट में अगर कोई फिल्म थोड़ी अच्छी पोजीशन पर है तो वह
'विक्रम वेधा' ही है।
इसी नाम से बनी ओरिजिनल फिल्म में आर. माधवन और विजय
सेतुपति ने मुख्य किरदार निभाया था।बॉलीवुड रिमेक 'विक्रम वेधा' में सैफ अली
खान और ऋतिक रोशन नजर आए थे।
185 करोड़ की लागत से बनी यह फिल्म 140 करोड़ से
कम पर ही सिमट गयी थी।
फिल्म 'जर्सी' को शाहिद कपूर की बेहतरीन फिल्मों में से एक माना जाता है।
इस फिल्म में शाहिद की एक्टिंग और परफॉर्मेंस की काफी तारीफ भी की गयी लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म कोई कमाल नहीं दिखा पायी।
यह फिल्म इसी नाम से बनी तेलुगु फिल्म का हिंदी रीमेक है।
बच्चन पांडे :
पिछले साल रिलीज हुई अक्षय कुमार की जितनी फिल्में थी, उनमें 'बच्चन पांडे' भी
शामिल है।यह फिल्म तमिल फिल्म 'जीगरथंडा' का बॉलीवुड रीमेक था।
इस फिल्म में
अक्षय कुमार के साथ कृति सेनन भी नजर आयी थी।180 करोड़ की बजट में बनी फिल्म
'बच्चन पांडे' बॉक्स ऑफिस पर 73.17 करोड़ रुपये की कमाई ही कर सकी।
यह फिल्म
भी सुपर फ्लॉप करार दी गयी।
By Moumita Bhattacharya Filmibeat
source: filmibeat.com
Dailyhunt