WTC Final 2023: जबरदस्त जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया की फाइनल में एंट्री, हार ने बढ़ाई भारत की मुश्किलें
ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारत को हराकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह बना ली है।
इंदौर में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में भारत को 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।
भारतीय टॉप ऑर्डर बल्लेबाज शुभमन गिल, रोहित शर्मा, विराट कोहली और श्रेयस अय्य़र जैसे बल्लेबाजों का फ्लॉप प्रदर्शन हार की बड़ी वजह रही।
ऑस्ट्रेलिया भारत के खिलाफ 9 विकेट से जीत हासिल करने के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गई है।
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में ऑस्ट्रेलिया के अंक तालिका में 68.52 प्रतिशत अंक हो गए हैं। वहीं हार के बाद टीम इंडिया के 60 .29 प्रतिशत अंक हैं।
भारत को अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट में जीत हासिल करनी ही होगी।
श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज के रिजल्ट पर भी भारतीय टीम की नजरें बनी रहेगी।
भारत के पास लगातार दूसरी बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने का मौका है। जिसे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा आसानी से छोड़ना नहीं चाहेंगे।
भारत को मिली 9 विकेट से हार 76 रनों का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शिरुआत खराब रही और रविचंद्रन अश्विन ने भारतीय टीम को पहले ही ओवर में सफलता दिलाई।
ऑस्ट्रेलियाई ओपनर उस्मान ख्वाजा को दूसरी गेंद पर आउट कर अश्विन ने भारतीय फैंस के मन में एक उम्मीद जगाने का काम किया।
लेकिन इसके बाद भारत का कोई भी गेंदबाज विकेट लेने में कामयाब नहीं हो सका। लहाजा भारत को 9 विकेट से मुकाबला गंवाना पड़ा।
By Amit Kumar Oneindia source: oneindia.com Dailyhunt