Holi पर टेसू के फूल से वन विभाग ने बनाया गुलाल, इस तरह कर सकते हैं Online
खरीदी
होली का त्यौहार नजदीक है, और ऐसे में और रंग गुलाल की डिमांड भी बढ़ती चली जा रही है।
लगातार बढ़ रही डिमांड को पूरा करने के लिए अलग-अलग तरीकों से रंग और गुलाल तैयार किया जा रहा है।
वन विभाग की ओर से यह रंग और गुलाल टेसू के फूल से बनाया जा रहा है।
लगातार बढ़ रही गुलाल की डिमांड बाजारों में होली को लेकर तैयारियां की जा रही है।
साथ ही वन विभाग की ओर से भी हमेशा की तरह इस बार भी पलाश और टेसू के फूलों से प्राकृतिक रंग तैयार किया रहा है, रंग तैयार करने के लिए विभाग की ओर से विशेष व्यवस्था की गई है, जिसमें हर साल वन विभाग की ओर से कई क्विंटल हर्बल गुलाल तैयार किया जाता है।
वर्तमान में होली के त्योहार पर रंगों में अलग-अलग केमिकल मिलाकर गुलाल तैयार किया जाता है।
यही गुलाल बाजार में बिकने आते हैं, जिससे त्वचा समेत अन्य बिमारियों का खतरा बढ़ जाता है।
इसी को देखते हुए वन विभाग की ओर से हर साल विभिन्न फूलों और प्राकृतिक रंग से गुलाल बनाए जाते हैं।
वन विभाग का कहना है कि, पिछले वर्ष मिले प्रतिसाद के बाद इस वर्ष जल्द इसकी बिक्री की है।साथ ही ऑनलाइन और से इसकी बिक्री की जा रही है।
वन विभाग द्वारा तैयार किया जाने वाला प्राकृतिक रंग और गुलाल पूर्ण रूप से त्वचा और सेहत के लिए लाभदायक रहता है।
गुलाल और कलर लगाते हैं।गुलाल और कलर दोनों ही स्किन के लिए फायदेमंद हो सके इसे लेकर अब पैसों के फूल से गुलाल और रंग तैयार किया जा रहा है।
गुलाल और रंग में केमिकल होने की संभावना ज्यादा रहती है, इसलिए चलते लोग प्राकृतिक रंग और गुलाल तलाश में रहते हैं।
By Naman Matke Oneindia
source: oneindia.com
Dailyhunt