Karan Johar और Salman Khan पर क्यों भड़के केआरके? बोले- ' तुम लोगों की यही औकात है'
केआरके सलमान खान का आरोप लगाया था कि केआरके पर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं।
हालांकि इस पूरे मामले के बाद केआरके को चेतावनी मिली थी कि वो सलमान खान की फिल्म क्रिटिक के नाम पर करण जौहर का रिव्यू नहीं करते हैं।
केआरके ने लिखा, जब मैं स्वयंभू आलोचक हूं और मेरी कोई कीमत नहीं है तो आप मुझे अपनी फिल्म की समीक्षा करने से रोकने के लिए अदालत क्यों, जब मैं स्वयंभू आलोचक हूं और मेरी कोई कीमत नहीं है तो आप मुझे अपनी फिल्म की समीक्षा करने से लिए अदालत क्यों जाते हैं।
जाते हैं। केआरके ने लिखा
आगे क्या लिखा? सलमान खान और वाशु भगनानी पहले ही कोर्ट जा चुके हैं और मुझे रोक लो। अब मेरे सूत्रों के मुताबिक करण जौहर कोर्ट जाना चाहते हैं।
जाओ, ये ही औकात है तुम लोगों की।"
लगातार इसपर रिएक्ट कर रहे हैं जैसे ही उनका ये पोस्ट सामने आया लोग लगातार इसपर रिएक्ट कर रहे हैं।
केआरके लगातार सलमान खान को लेकर टिप्पणी करते हैं और नाम ना लेते हुए कई तरह के शब्दों के साथ उनका संबोधन करते हैं।
दादा जी या बुढ़ऊ कहकर भी संबोधित करते हैं सलमान खान को वो दादा जी या बुढ़ऊ कहकर भी संबोधित करते हैं।
हालांकि केआरके ने जो आरोप लगाया है इसको लेकर किसी तरह की आधिकारिक जानकारी करण जौहर की तरफ से नहीं आई है।
आने वाले प्रोजेक्ट्स आने वाले समय में इसकी सच्चाई पता चलेगी। बता दें कि सलमान खान और करण जौहर अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स को लेकर काफी बिजी हैं।
When I am self proclaimed critic & having no value, then why do u go to court to stop me from reviewing ur film.
Salman Khan & Vashu bhagnani have already gone to court n stop me. Now according to my sources, Karan johar wants to go to court.
Jaao, Ye Hi Aukaat hai Tum Logon Ki.— KRK ( @kamaalrkhan) March 2, 2023 By Salman Khan Filmibeat source: filmibeat.com Dailyhunt