खतरे में हैं फैंस के ' जेठालाल', बम और हथियार लेकर घर के बाहर घूम रहे थे अराजक तत्व
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में ' जेठालाल' का अहम किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी के फैंस के लिए बुरी खबर है।
हाल ही में ' जेठालाल' को लेकर खबर आई कि एक्टर की जान को खतरा है।
नागपुर कंट्रोल रूम को कथित तौर पर एक कॉल मिली, जिसमें दावा किया गया कि शिवाजी पार्क में एक्टर के आवास को 25 लोगों ने घेर लिया था।
'जेठालाल' बनकर लाखों दर्शकों को जमकर हंसाने वाले दिलीप जोशी के चाहने वाले ये सोचकर हैरान हैं कि आखिर कैसे कोई ऐसे इंसान का दुश्मन हो सकता है।
एक्टर को लेकर ये खबर जब से सामने आई है, फैंस काफी परेशान हो रहे हैं।
दिलीप जोशी के संबंध में नागपुर कंट्रोल रूम ने शिवाजी पार्क थाने को फोन आने की सूचना दी और असली फोन करने वाले की तलाश शुरू कर दी गई है।
पुलिस को भी थोड़ा चौकन्ना रहने की चेतावनी दी है। पुलिस ने स्कूल के बाद सिक्योरिटी टाइट कर दी है और सितारों को भी चेतावनी है।
सचिन श्रॉफ की शादी में हैं। हाल ही में दिलीप ने सहकर्मी सचिन श्रॉफ की शादी में शिरकत की, जो तारक मेहता में अब शैलेश लोढ़ा की जगह भूमिका में हैं।
View this post on Instagram A post shared by Dilip Joshi ( @maakasamdilipjoshi)
अब ' जेठालाल' का किरदार निभाकर लंबे समय तक दर्शकों को हंसाने वाले दिलीप जोशी को परेशानी में देखने के बाद फैंस काफी परेशान हैं।
नागपुर कंट्रोल रूम ने फेक कॉल को लेकर जांच शुरू कर दी है।
इस रडार पर दिलीप जोशी के साथ- साथ अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र और मुकेश अंबानी जैसी शख्सियतों को भी परेशानी में लाकर खड़ा कर दिया है।
By Kusum Bhatt Oneindia source: oneindia.com Dailyhunt