Shah Rukh Khan Lifestyle: 200 करोड़ के ' मन्नत' में रहते हैं शाहरुख खान, कुल संपत्ति जानकर पकड़ लेंगे माथा
बॉलीवुड के बादशाह यानी शाहरुख खान कुछ दिनों पहले तक अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म ' पठान' के चलते सुर्खियों में छाए हुए थे लेकिन हाल ही में उनके साथ एक ऐसी घटना हो गई है जिसने उन्हें सोशल मीडिया पर हॉट टॉपिक बना दिया है।
खबर है कि मुंबई पुलिस ने गुजरात के दो युवकों को हिरासत में लिया है।
शाहरुख खान की हालिया सुपरहिट फिल्म ' पठान' की सक्सेस को देखकर ये साफ पता चलता है कि किंग खान की एक्टिंग के आज भी लोग दीवाने हैं।
उनकी एक झलक पाने के लिए लोग मुंबई में मौजूद उनके घर मन्नत के आगे घंटों खड़े रहते हैं।
शाहरुख खान के पास 5100 करोड़ की कुल संपत्ति है। caknowledge.com की रिपोर्ट के अनुसार शाहरुख खान के पास फिलहाल 5100 करोड़ की कुल संपत्ति है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनका नेट वर्थ 700 मिलियन डॉलर के करीब बताया जाता है। शाहरुख खान एक महीने में करीब 20 करोड़ रुपए कमा लेते हैं।
वहीं सालभर में उनकी कमाई करीब 250 करोड़ रुपये के आस पास है।
मुंबई के बांद्रा इलाके में शाहरुख खान अपने परिवार के साथ सी फेसिंग बंगले ' मन्नत' में रहते हैं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शाहरुख खान के बंगले मन्नत की कीमत 200 करोड़ रुपये के आसपास है। इसके अलावा शाहरुख खान के पास दुबई में भी एक आलीशान विला है।
शाहरुख खान के पास है खुद की क्रिकेट आईपीएल टीम शाहरुख खान एक शानदान एक्टर होने के साथ साथ अच्छे बिजनेस मैन भी हैं।
शाहरुख खान के पास रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और ड्रीम्ज अनलिमिटेड जैसी प्रोडक्शन कम्पनीज हैं जो काफी दमदार फिल्में बनाती हैं।
शाहरुख खान की महंगी गाड़ियों का कलेक्शन शाहरुख खान को महंगी और रॉयल गाड़ियों का काफी शौक है।
उनके पास बगाटी वेरॉन, बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज, बीएमडब्ल्यू 6 सीरूजू, मिटशूबिसी पजैरो, ऑडी 6, लैंड क्रूजर और रोल्स रॉयस ड्रपहेड कूप जैसी लग्जरी और महंगी गाड़ियां मौजूद हैं।
By Purnima Acharya Oneindia source: oneindia.com Dailyhunt