Flop
Films :
अक्षय
कुमार
से
लेकर
अर्जुन
कपूर
तक,
एक
हिट
फिल्म
के
लिए
तरस
रहे
हैं
एक्टर
बॉलीवुड
में
अपनी
जगह
बनाना
मुश्किल
होता
है
और
उससे
भी
ज्यादा
मुश्किल
काम
होता
है
फैंस
के
दिलों
में
जगह
बनाना।
फैंस
के
दिलों
में
सिर्फ
जगह
बनाना
ही
काफी
नहीं
होता
है
बल्कि
उस
जगह
को
बनाए
रखना
भी
चुनौतीपूर्ण
काम
होता
है।
बॉलीवुड
में
कई
एक्टर्स
ऐसे
हैं
जो
सालों
से
फिल्म
इंडस्ट्री
में
सक्रिय
हैं।
अक्षय
कुमार :
पिछले
साल
से
लेकर
अब
तक
अक्षय
कुमार
ने
कई
फिल्में
दी
है
लेकिन
सारी
की
सारी
फिल्में
फ्लॉप
रही
है।
हाल
ही
में
अक्षय
कुमार
की
फिल्म '
सेल्फी'
रिलीज
हुई
जो
एक
डिजास्टर
साबित
हुई।
इस
फिल्म
में
अक्षय
कुमार
के
साथ
इमरान
हाशमी
भी
नजर
आए
थे।
सैफ
अली
खान :
बॉलीवुड
के
छोटे
नवाब
सैफ
अली
खान
ने
कई
फिल्मों
में
अपनी
दमदार
एक्टिंग
का
नमूना
दिखाया
है।
फैंस
अक्सर
सैफ
की
एक्टिंग
की
तारीफ
करते
हैं।
लेकिन
सैफ
अली
खान
ने
पिछले
लंबे
समय
से
कोई
हिट
फिल्म
नहीं
दी
है।
साल
2013
में
आयी
फिल्म '
रेस
2'
उनकी
आखिरी
हिट
फिल्म
थी,
जिसमें
सैफ
ने
बतौर
लीड
एक्टर
काम
किया
था।
अर्जुन
कपूर :
बोनी
कपूर
के
नवाबजादे
अर्जुन
कपूर
ने
फिल्म '
इश्कजादे'
से
अपने
करियर
की
शुरुआत
की
थी।
फिल्म
में
अर्जुन
के
एक्टिंग
की
काफी
तारीफ
हुई
थी।
अर्जुन
ने
साल
2016
में
अपनी
आखिरी
हिट
फिल्म '
की
एंड
का'
दी
थी।
इस
फिल्म
में
उनके
साथ
करीना
कपूर
नजर
आयी
थी।
इस
साल
अर्जुन
की
फिल्म '
कुत्ते'
रिलीज
हुई
थी,
लेकिन
वह
भी
फ्लॉप
रही।
वरुण
धवन
पिछले
काफी
समय
से
हिट
के
लिए
तरस
रहे
एक्टर्स
की
लिस्ट
में
वरुण
धवन
ने
अपने
करियर
की
शुरुआत '
स्टूडेंट
ऑफ
द
ईयर'
से
की
थी।
अपनी
कॉमिक
टाइमिंग
की
वजह
से
वरुण
ने
कम
समय
में
लोगों
के
दिलों
में
खास
जगह
बना
ली
है।
हालांकि,
बीते
काफी
समय
से
उनकी
फिल्में
बॉक्स
ऑफिस
पर
खास
कमाल
नहीं
दिखा
पा
रही
है।
By
Moumita
Bhattacharya
Filmibeat
source:
filmibeat.com
Dailyhunt
पूरी कहानी देखें