Nayak nahi Khalnayak : जब पर्दे पर विलेन बनकर इन हीरो ने बिखेरा जलवा
हर एक्टर अपना टैलेंट दिखाता है।कोई हीरो बनता है तो कोई विलेन बनता है।
लेकिन बॉलीवुड के कुछ चुनिंदा एक्टर्स ने इस मुश्किल को आसान किया और ना सिर्फ अपनी हीरो वाली इमेज को तोड़ी बल्कि अपने टैलेंट का नया चेहरा फैंस को दिखाया।
शाहरुख खान :
शाहरुख खान को किंग ऑफ रोमांस कहा जाता है।फिल्म 'पठान' में एक्शन करके उन्होंने एक्शन हीरो की इमेज भी बना ली है।
सैफ अली खान :
सैफ अली खान भी बॉलीवुड के उन एक्टर्स में से एक हैं, जिन्होंने सफल हीरो होने
के साथ साथ विलेन का किरदार निभाकर दर्शकों के दिल में खास जगह बनाई।
सैफ ने
कई फिल्मों 'ओमकारा', रंगून' और 'तान्हाजी' में नेगेटिव किरदार निभाकर दर्शकों
का दिल जीत लिया है।
संजय दत्त :
संजय दत्त ने अपने एक गाने 'नायक नहीं, खलनायक हूं मैं' से अपने अंदर छिपे इस टैलेंट के बारे में पूरी दुनिया को बता दिया था।
उन्होंने फिल्म 'खलनायक' में अपने नेगेटिव रोल से दर्शकों के बीच खास पहचान बनाई।
रणवीर सिंह :
नेगेटिव किरदार में फैंस का दिल जीतने वाले हीरो की लिस्ट में रणवीर सिंह का
भी नाम शामिल है।
रणवीर सिंह ने दीपिका पादुकोण-शाहिद कपूर स्टारर 'पद्मावत'
में अलाउद्दीन खिलजी का किरदार निभाया था।
फिल्म में दीपिका-शाहिद से ज्यादा
चर्चा रणवीर सिंह के किरदार की ही हो रही थी।
अक्षय कुमार :
अक्षय कुमार कभी हिरोइन को बचाते तो कभी देश को दुश्मनों से बचाने वाले हीरो
के तौर पर अपनी फिल्म में उभरते हैं।
लेकिन कुछ फिल्मों में अक्षय ने नेगेटिव
किरदार निभा कर दर्शकों का दिल जीत लिया है।
अक्षय ने 'अजनबी','ब्लू',
'खिलाड़ी 420', 'वंस अपोन अ टाइम इन मुंबई 2' और '2.0' में खलनायक का किरदार
निभाया।
By Moumita Bhattacharya Filmibeat
source: filmibeat.com
Dailyhunt