IND vs AUS: रोहित शर्मा ने किस ' पर्सनल मैसेज' के साथ ईशान को मैदान पर भेजा? कप्तान ने किया बताने से इंकार
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में हुए तीसरे टेस्ट मैच के दौरान रोहित शर्मा ड्रेसिंग रूम में थोड़े परेशान लग रहे थे।
तब क्रीज पर भारत की दूसरी पारी चल रही थी और चेतेश्वर पुजारा पूरी कोशिश कर रहे थे कि वे अक्षर पटेल के साथ मिलकर एक बढ़िया साझेदारी पूरी करें लेकिन रोहित थोड़े तंग मूड में थे।
पुजारा आगे बढ़कर नाथन लियोन की गेंद पर मिड ऑफ पर छक्का मार देते हैं।
रोहित ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेस में ये बताने से साफ इंकार कर दिया कि उन्होंने क्या मैसेज पहुंचाया था।
मैसेज पर्सनल था! रोहित का कहना है कि मैसेज पर्सनल था तो वे यहां बता नहीं सकते।
बार- बार आग्रह करने पर भी रोहित ने कहा मैसेज बहुत ही पर्सनल था तो वे क्या बताएं। रोहित ने कहा, काफी पर्सनल बात थी। इसका खेल से कोई मतलब नहीं था।
ये बहुत ही पर्सनल बातचीत थी। अगर ये कोई रणनीतिक बात होती तो मैं निश्चित तौर पर आपको बता चुका होता लेकिन ये तो बहुत ही पर्सनल बात थी।
भारतीय कप्तान की बात थोड़ी हैरान करती है कि वे बात इतनी ही पर्सनल थी तो उन्होंने मैच के दौरान ईशान किशन को क्यों भेजा?
By Antriksh Singh Oneindia source: oneindia.com Dailyhunt