अमिताभ बच्चन ने वायर बनाने वाली कंपनी के शेयर से 5 साल में की ताबड़तोड़
कमाई, मिला 5 गुना रिटर्न!
बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने एक वायर बनाने वाली कंपनी के शेयर से मोटी कमाई की है।
अमिताभ बच्चन ने साल 2018 के सितंबर में डीपी वायर्स नाम की कंपनी के शेयरों में इन्वेस्टमेंट किया था, अब इसके शेयरों में लगभग 380 प्रतिशत का उछाल आ गया है।
अमिताभ बच्चन ने सितंबर 2018 में डीपी वायर्स की कंपनी में 3,32,800 शेयर लिए थे।
इसके हिसाब से डीपी वायर्स की कंपनी में अमिताभ बच्चन के 2.45 फीसदी हिस्सेदारी थी।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की मानें तो इस लिस्टेड वायर निर्माण से जुड़ी स्मॉलकैप फर्म के शेयर में भारी उछाल आया है।
वायरिंग कंपनी के एक शेयर की कीमत 3 सितंबर 2018 को 74 रुपये थी।जो 1 मार्च 2023 तक 4.87 गुना बढ़कर 360.35 रुपये हो गई है।
इसके शेयरों में स्मार्ट चाल के साथ, डीपी वायर्स का बाजार पूंजीकरण बढ़कर 488.92 रुपये हो गया है।कंपनी के शेयर में 387 फीसदी उछाल आया है।
बीते एक साल में इस कंपनी ने अमिताभ बच्चन को 20 फीसदी का रिटर्न दिया है।
कंपनी का बढ़ा मार्केट कैप
ऐस इक्विटी के मुताबिक डीपी वायर्स के शेयरों में हुई तेजी की वजह से इसका
मार्केट कैपिटलाइजेशन में भी बढ़ोतरी हुई है।
अब डीपी वायर्स का मार्केट कैप
487.97 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है, जो 2018 में 100.40 करोड़ रुपये था।
20
सितंबर 2022 को कंपनी मार्केट कैप अपने हार्ट स्कोर 502.80 करोड़ रुपये पर था।
By Pallavi Kumari Oneindia
source: oneindia.com
Dailyhunt