Sequels 2023 : 'गदर' से लेकर 'टाइगर' तक, इस साल रिलीज होंगी इन फिल्मों के
सीक्वल
Sequals Releasing in 2023: हर साल बॉलीवुड में कई फिल्मों के सीक्वल रिलीज होते हैं।
इनमें से कुछ फिल्मों के सीक्वल्स को दर्शकों का ढेर सारा प्यार मिलता है लेकिन कुछ फिल्में दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरती है और पहली फिल्म की तरह दूसरी फिल्म सफल नहीं हो पाती है।
गदर 2
साल 2001 में सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म 'गदर' रिलीज हुई थी।इस
फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 78.88 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया था।
अब 22 सालों
बाद एक बार फिर से इस फिल्म का सीक्वल 'गदर 2' बनाया जा रहा है।इस साल यह
फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होगी।
ओएमजी 2
अक्षय कुमार और परेश रावल स्टारर 'ओह माय गॉड' साल 2012 में रिलीज हुई थी।इस
फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 81.46 करोड़ की कमाई की थी।
इस साल 'ओएमजी 2' का
सीक्वल रिलीज होने वाला है।फिल्म में अक्षय कुमार ही प्रमुख किरदार निभा रहे
हैं।
हालांकि इस फिल्म की रिलीज डेट के बारे में अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ
है।
फुकरे 3
साल 2013 में 'फुकरे' रिलीज हुई थी।इसके 4 साल बाद 2017 में 'फुकरे रिटर्न्स'
रिलीज हुई।दोनों फिल्मों को दर्शकों ने हाथों-हाथ लिया था।
अब दर्शक 'फुकरे
3' को लेकर उत्साहित हैं।'फुकरे' का बजट 8 करोड़ था जबकि इस फिल्म ने 49
करोड़ का बिजनेस किया था।'फुकरे 3' इस साल 7 सितंबर को रिलीज होगी।
सिंघम 3
अजय देवगन और रोहित शेट्टी की जोड़ी वाली फिल्म 'सिंघम' फ्रेंचाइजी की तीसरी
फिल्म 'सिंघम 3' इस साल रिलीज होने वाली है।
2011 में रिलीज हुई फिल्म 'सिंघम'
ने 100.30 करोड़ रुपये की कमाई की थी।वहीं 2014 में रिलीज हुई फिल्म 'सिंघम
रिटर्न्स' ने 140.62 करोड़ की कमाई की थी।
अब इस साल रोहित शेट्टी और अजय
देवगन की जोड़ी की तीसरी फिल्म 'सिंघम 3' रिलीज होने के लिए तैयार है।
टाइगर 3
सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म 'एक था टाइगर' साल 2012 में रिलीज हुई
थी।इस फिल्म ने 198.78 करोड़ की कमाई की थी।
2017 में रिलीज हुई फिल्म 'टाइगर
जिंदा है' ने 339.16 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया।
इस साल दिवाली पर सलमान
खान-कैटरीना कैफ स्टारर 'टाइगर 3' फिर से धमाल मनाने आ रही है।
By Moumita Bhattacharya Filmibeat
source: filmibeat.com
Dailyhunt