Indian Railway: दोहरीकरण कार्य के चलते एक दर्जन से अधिक ट्रेनें प्रभावित,
देखें पूरी शेड्यूल
रेलवे ने पूर्वोत्तर रेलवे के डालीगंज-मल्हौर खंड पर दोहरीकरण के परिप्रेक्ष्य में नॉन इन्टरलॉकंड कार्य किये जाने हेतु ब्लॉक दिये जाने के कारण कई गाड़ियों का निरस्तीकरण एंव मार्ग परिवर्तन किया है।
यात्रा से पूर्व जान ले क्या है शेड्यूल।गोरखपुर: बै बाजे और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच निकली निशान शोभायात्रा
निरस्तीकरण
- छपरा से 04 एवं 05 मार्च, 2023 को प्रस्थान करने वाली 15053 छपरा-लखनऊ जं.
एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- छपरा से 03 मार्च, 2023 को प्रस्थान करने वाली 15083 छपरा-फर्रूखाबाद
एक्सप्रेस निरस्त है।
- फर्रूखाबाद से 04 मार्च, 2023 को प्रस्थान करने वाली 15084 फर्रूखाबाद-छपरा
एक्सप्रेस निरस्त
रहेगी।
वाराणसी-औड़िहार रेलंड ख समपार संख्या 23-ए पर सड़क यातायात का भारी दबाव होने के कारण उक्त समपार पर आरओबी रोड ओवर ब्रिज एवं एलएचएस लो हाइट सब-वे निर्माण का कार्य प्रगति पर है।
- आजमगढ़ से 04 मार्च, 2023 को चलने वालीगढ़ 05427 आजम-वाराणसी सिटी अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
- वाराणसी सिटी से 04 मार्च, 2023 को चलने वाली 05428 वाराणसी सिटी-आजमगढ अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
- वाराणसी सिटी से 04 मार्च, 2023 को चलने वाली 05148 वाराणसी सिटी-भटनी अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
दुर्ग से 03 मार्च, 2023 को चलने वाली 15160 दुर्ग-छपरा एक्सप्रेस उत्तर रेलवे पर 90 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।
- अमृतसर से 03 मार्च, 2023 को चलने वाली 15934 अमृतसर-न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस उत्तर रेलवे पर 90 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।
- लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 03 मार्च, 2023 को चलने वाली
गोरखपुर से 04 मार्च, 2023 को चलने वाली 15018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-जौनपुर-जंघई के रास्ते चलायी जायेगी।
- रक्सौल से 03 मार्च, 2023 को चलने वाली 14007 औंड़िहार-जौनपुर-जफराबाद के रास्ते चलायी जायेगी।
निरस्तीकरण - सूरत से 06 मार्च,2023 को चलने वाली 00919 सूरत-नकहा जंगल पार्सल एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- नकहा जंगल से 08 मार्च,2023 को चलने वाली 00920 नकहा जंगल-सूरत पार्सल एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।