Anil Kapoor : अनिल कपूर ने खोला राज, क्यों बेटियों की अलमारी से चुराते हैं
कपड़े !
अनिल कपूर की जिंदगी भी फिलहाल ऐसे ही उधार लिए हुए कपड़ों के भरोसे ही चल रही है।
अपने नये वेब सीरीज 'द नाइट मैनेजर' में अनिल कपूर हथियार के एक कारोबारी के किरदार में दर्शकों का दिल जीत रहे हैं।
'द नाइट मैनेजर' के सेट पर अनिल कपूर ऐसे कई कपड़े दिखा सकते हैं जिसे उन्होंने अपने बेटे हर्षवर्धन कपूर या फिर बेटियों के कबर्ड से लिया है।
वेब सीरीज में गोल्फ खेलने के एक दृश्य में अनिल ने जो कपड़े पहने थे, उसे उन्होंने अपने फिजियोथेरेपिस्ट से उधार लिया है।
हाल ही में एक इवेंट के दौरान अनिल कपूर ने खुलासा किया है कि वह अपनी दोनों बेटियों सोनम और रिया कपूर की अलमारी में कपड़ों के अलावा दूसरी चीजें भी देखते रहते हैं।
अनिल कपूर ने आगे बताया कि बेटियों की अलमारी से वह जैकेट, कोर्ट और ऐसे कपड़े जो यूनिसेक्स हो, उन्हें लेकर पहनते हैं।
जैकी श्रॉफ का ट्राउजर साल 1997 में रिलीज हुई फिल्म 'विरासत' में अनिल कपूर ने जैकी श्रॉफ से उधार लेकर ट्राउजर पहने थे।
दरअसल, जब जैकी श्रॉफ इन ट्राउजर्स को पहनते थे तो ये अनिल कपूर को बहुत पसंद आ गये थे।
जैकी श्रॉफ ने कुछ दिनों के लिए अपने ट्राउजर्स अनिल कपूर को उधार भी दे दिया।
By Moumita Bhattacharya Filmibeat
source: filmibeat.com
Dailyhunt