इस वीकेंड पर एंटरटेनमेंट का मिलेगा तगड़ा डोज, ओटीटी पर इन नई फिल्म-सीरीज को
निपटाएं फटाफट
इस वीकेंड पर दर्शकों को एंटरटेनमेंट का तगड़ा डोज मिलने वाला है।इस वीकेंड पर आप घर बैठे ओटीटी पर एक से बढ़कर एक मजेदार शोज का आनंद ले सकते हैं।
अमेजन प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स समेत कई ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नए शोज और फिल्में रिलीज हुई हैं जिसे जमकर तारीफ मिल रही है।
गुलमोहर
इस सप्ताह ओटीटी पर 'गुलमोहर' छाई हुई है।
डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर हाल ही में
रिलीज हुई इस फिल्म में मनोज बाजपेयी, शर्मिला टैगोर मुख्य किरदार निभा रहे
हैं।
इस फिल्म को अब तक काफी पसंद किया जा रहा है।
सेक्स/लाइफ सेशन 2
अगर आप इस वीकेंड को मजेदार बनाना चाहते हैं तो सेक्स/लाइफ सेशन 2 भी
नेटफ्लिक्स पर आ चुकी है।इस सीरीज में हालांकि, कई बोल्ड सीन भी हैं।
'ताज: डिवाइडेड बाइ ब्लड'
जी5 पर हाल ही में 'ताज: डिवाइडेड बाइ ब्लड' रिलीज हुई है।इसे क्रिटिक्स ने
काफी सराहा है तो वहीं, दर्शक भी इसे पसंद कर रहे हैं।
इस सीरीज में
धर्मेंद्र, अदिति राव हैदरी, नसीरुद्दीन शाह मुख्य भूमिका में हैं।
डेजी जोन्स एंड सिक्स
डेजी जोन्स एंड सिक्स अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई है।
अगर आप इस वीकेंड
पर 70 के दशक की वाइब चाहते हैं तो ये सीरीज आपके लिए परफेक्ट है।
इन द नेम ऑफ गॉड: अ होली बिटरायल
'इन द नेम ऑफ गॉड: अ होली बिटरायल' एक डॉक्यूमेंट्री है जो नेटफ्लिक्स पर
रिलीज हुई है।
यह चार कोरियन नेता के खुद को पैगम्बर मानने की कहानी है।इसे
भी ओटीटी पर काफी पसंद किया जा रहा है।
By Shweta Singh Filmibeat
source: filmibeat.com
Dailyhunt