कमाल का शेयर : 50 हजार रु को बना दिया 16 लाख रु, आगे भी कमाई की उम्मीद
बीता कुछ समय शेयर बाजार के लिए काफी उठापटक वाला रहा है। शेयर बाजार में इस दौरान काफी उतार- चढ़ाव देखने को मिला है। इससे निवेशकों को काफी नुकसान भी हुआ है।
पर देखा जाए तो लंबी अवधि के निवेशकों को उतना असर नहीं पड़ा होगा।
जेएसडब्लू स्टील का शेयर लंबी अवधि में निवेशकों को भारी भरकम रिटर्न दे चुका है। अप्रैल 1996 से अब तक इसने करीब 3276 फीसदी का रिटर्न दिया है।
तब यह शेयर बीएसई पर 20 .23 रु पर था, जबकि आज यह करीब 683 रु पर है। इस दौरान कंपनी का शेयर 3,275 .93 फीसदी रिटर्न दे चुका।
जेएसडब्लू स्टील ने 291 .20 रु से चढ़ कर 683 रु पर पहुंच गया। इससे निवेशकों को मिला है 134 .5 फीसदी रिटर्न।
इतने रिटर्न से निवेशकों का पैसा आराम से दोगुने से अधिक हो गया है। जेएसडब्लू स्टील की मार्केट कैपिटल 1,65,084 .07 करोड़ रु है।
इसके 52 हफ्तों का शिखर रहा है 789 .95 रु और इसी अवधि का निचला स्तर रहा है 520.10 रु।
जेएसड स्टील का शेयर 755 रु तक जा सकता है, जबकि इस समय यह 683 रु पर है। यानी निवेशकों को 10 - 11 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।
हो सकता है कि आपको ये रिटर्न कम लगे। पर बता दें कि लार्ज कैप कंपनियों में जोखिम कम होता है और रिटर्न मिलने की उम्मीद बहुत अधिक रहती है।
जेएसडब्ल्यू स्टील लिमिटेड एक भारतीय बहुराष्ट्रीय स्टील उत्पादक कंपनी है।
इस्पात स्टील और जिंदल विजयनगर स्टील लिमिटेड के विलय के बाद, जेएसडब्ल्यू स्टील भारत की दूसरी सबसे बड़ी प्राइवेट सेक्टर की स्टील कंपनी बन गई।
जेएसडब्लू स्टील 1982 में शुरू हुई जब जिंदल समूह ने पीरामल स्टील लिमिटेड को खरीदा।
By Kashid Hussain Goodreturns source: goodreturns.in Dailyhunt