गर्मियों से पहले दिल्ली वालों को लग सकता है बिजली का झटका, नहीं मिलेगी सब्सिडी
दिल्ली सरकार बिजली के बिल पर सब्सिडी खत्म करने के विकल्प पर विचार कर रही है। अगर ऐसा होता है तो कुछ दिल्लीवालों की जेब पर ज्यादा ही बोझ बढ़ सकता है।
तीन किलोवाट से ज्यादा लोड के बिजली कनेक्शन वाले उपभोक्ताओं के लिए सब्सिडी का ऑप्शन खत्म किया जा सकता है।
दिल्ली सरकार का एनर्जी डिपार्टमेंट इस मामले में एक प्रस्ताव तैयार कर रहा है।
दिल्ली सरकार ने यह व्यवस्था एक बड़े वर्ग के पास बिजली के बिल पर सब्सिडी प्राप्त करने का ऑप्शन बना रहेगा।
इस समय दिल्ली में केवल मांग करने पर ही बिजली सब्सिडी दी जाती है।
कितने लोगों को मिल रही सब्सिडी अब तक 40 .28 लाख से अधिक उपभोक्ताओं ने बिजली सब्सिडी पाने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है।
अगले वित्तीय वर्ष 2023 - 24 के लिए यह आवेदन प्रोसेस कब से शुरू होगी इसकी तारीख तय नहीं की गयी है।
इस पर भी दिल्ली का एनर्जी डिपार्टमेंट जल्द फैसला ले सकता है।
यदि बिजली की खपत 400 यूनिट के अंदर है, तो उपभोक्ता को बिल पर 50 फीसदी सब्सिडी मिलती है जो अधिकतम 800 रु होती है।
वहीं 401 यूनिट की खपत होते ही उपभोक्ता सब्सिडी के दायरे से बाहर हो जाता है।
By Kashid Hussain Goodreturns source: goodreturns.in Dailyhunt