IND vs AUS: 'शुभमन गिल पर तलवार लटक रही है,' पूर्व लेग स्पिनर की भविष्यवाणी
इंदौर टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में बदलाव करते हुए केएल राहुल की जगह शुभमन गिल को खिलाया गया था लेकिन नतीजा फिर भी वही रहा।
टीम इंडिया बेहतर शुरुआत करने में नाकाम रही और ओपनरों की तरफ से खास प्रदर्शन देखने को नहीं मिला।
गिल के ऊपर लटक रही है तलवार
कनेरिया ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि इंदौर टेस्ट मैच में खराब प्रदर्शन के
बाद अब गिल के ऊपर तलवार लटक रही है।
वह एक खराब शॉट खेलकर आउट हुए, कोच राहुल
द्रविड़ इससे नाखुश थे।जब इस तरह की चीजें होती है, तो टीम में आपके स्थान को
लेकर सवाल खड़े होते हैं।
केएल जिस तरह आउट हो रहे थे, वह दुर्भाग्यशाली थे।गिल को समझना होगा कि जितने भी मौके उनको मिल रहे हैं, उनका ज्यादा से ज्यादा
फायदा उठाना है।
लेग स्पिनर ने कहा कि भारतीय बल्लेबाजों को अब रन बनाने होंगे।
उन्होंने कहा कि अब रोहित शर्मा, गिल और श्रेयस अय्यर को आगे आना होगा और उनके बल्ले से रन भी आने चाहिए।
इस तरह की पिचों पर सूर्यकुमार यादव को भी लाया जा सकता है क्योंकि वह स्वीप और रिवर्स स्वीप खेल सकते हैं।
भारत की बल्लेबाजी यूनिट फ्लॉप रही है।गौरतलब है कि टीम इंडिया के लिए इस सीरीज में टॉप और मध्यक्रम से अब तक रोहित शर्मा और पुजारा के बल्ले से ही रन आए हैं।
पुजारा ने इंदौर में दूसरी पारी के दौरान 59 रनों की पारी खेली थी।उनके अलावा रोहित ने नागपुर टेस्ट मैच में शतकीय पारी खेली थी।
By Naveen Sharma Oneindia
source: oneindia.com
Dailyhunt