कमाल का शेयर : बहुत कम पैसों से निवेशकों को बना दिया करोड़पति, जानिए नाम
Aarti Industries जो स्पेशल केमिकल कंपनी है। इस कंपनी के शेयर इस वर्ष लगभग 11 प्रतिशत फिसले है।
हालाकिं आरती इंडस्ट्रीज के शेयर पिछले एक साल निचले स्तर पर फिसलने के बाद इस कंपनी के शेयर ने काफी बेहतर रिकवरी की है।
इस कंपनी के शेयर ने अपने लंबे समय के निवेशकों काफी तगड़ा रिटर्न दिया है।
ब्रोकरेज फर्म एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, इस कंपनी का कैपिटल एक्सपेंडिचर के फोकस के वजह से और आरएंडडी पर लगातार फोकस के वजह से यह जो है।
वहां कॉम्पटीटिव बनी रहेगी। इसके साथ ही इसका जो कस्टमर्स बेस है। यह भी बढ़ेगा।
आरती इंडस्ट्रीज का शेयर 21 फरवरी 2003 को 2 .18 रूपये के स्तर पर था।
आज इस कम्पनी का शेयर 544 रूपये के स्तर पर है यानी इस कंपनी के शेयर ने महज ने महज 20 वर्षों 20 इसके वर्षों में इसके निपति बना दिया है। वेशक को करोड़पति बना दिया है।
इस कंपनी के शेयर में निवेशक को करोड़
पिछले 52 हफ्ते का उच्चतर और निम्न स्तर इस कंपनी के में पिछले 1 साल में लगभग 22 .5 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है।
वही, पिछले 6 महीने में इस कंपनी के शेयर में लगभग 26 .32 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिलती है।
इस कंपनी के शेयर का पिछले 52 हफ्ते का उच्चतर स्तर 864 .64 रूपये है। वही, इस कम्पनी के शेयर का निचला स्तर 505 .10 रूपये है।
By Ritesh Pateliya Goodreturns source: goodreturns.in Dailyhunt