Positive Pay System : PNB करेगा नया चेक रूल लागू, ग्राहकों के लिए जानना जरूरी
पंजाब नेशनल बैंक ( पीएनबी) 5 लाख रुपये या उससे अधिक के चेक भुगतान को कंट्रोल को करने वाले नियम में बदलाव करने जा रहा है।
बैंक 4 अप्रैल, 2022 से दस लाख रुपये और उससे अधिक के चेक है के लिए पॉजिटिव पे सिस्टम ( पीपीएस) का उपयोग अनिवार्य करने जा रहा।
पीपीएस एक भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम ( एनपीसीआई) मैकेनिज्म है जिसके लिए बैंक खाताधारकों को उनके द्वारा जारी किए गए चेक की डिटेल उस बैंक को जमा करनी होती है जहाँ बचत खाता होता है, जिसका चेक बना होता है।
विदड्रॉल के लिए चेक पेश किए जाने से पहले ये डिटेल दी जानी चाहिए।
पीएनबी ने 50,000 रुपये और उससे अधिक के चेक के लिए पीपीएस लागू किया था।
पीएनबी नेटबैंकिंग में लॉगइन करें। वैल्यू एडेड सर्विसेज के तहत, पॉजिटिव पे सिस्टम टैब चुनें।
चेक पर छपे तीन अक्षर और चेक की राशि 50000 रु और उससे अधिक और चेक की तारीख ( DDMMYYYY में) लिखनी होगी।
पीपीएस के कई फायदे हैं, जिनमें आपका पैसा सेफ रहना सबसे अहम बात है।
By Kashid Hussain Goodreturns source: goodreturns.in Dailyhunt