VIDEO: नम आंखों से सुष्मिता सेन ने बताया क्‍यों पड़ा उन्‍हें दिल का दौरा, फैंस और डॉक्‍टरों को बोलीं Thanku
बॉलीवुड एक् ट्रेस सुष्मिता सेन को हार्ट अटैक पड़ा , ये खबर सुनकर हर कोई हैरान हो गया।
एक् ट्रेस ने जब सोशल मीडिया पर ये बात खुद शेयर की थी तो हर कोई ये कहता नजर आया सुष्मिता सेन तो कितनी फिट है, उन् हें कैसे हार्ट अटैक सकता है?
सुष्मिता ने लिखा फिर से जीने के लिए तैयार हूं बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने बताया कि उन्होंने एंजियोप्लास्टी कराई और ' स्टेंट इन प्लेस' है।
इसके बाद अब सुष्मिता सेन ने खुलासा किया कि वह फिर से जीने के लिए तैयार हैं।
ये बात सुनकर एक्‍ट्रेस के दुनिया भर के फैंस उन्‍हें शुभकामनाएं और अपार प्यार मिलना शुरू हो गया।
जिम और उनकी हेल् दी लाइफ स् टाइल के कारण उन्हें दिल का दौरा पड़ने से बचने में मदद मिली।
सुष्मिता ने अपने स्वास्थ्य पर एक अपडेट व ी डियो शेयर कर बताया कि जिम जाना बंद कर देंगे और कहेंगे, इससे उन्हें कोई मदद नहीं मिली।
मेन ऑटरी 95 प्रतिशत ब्लॉक हो गई थी इसके साथ ही सुष्मिता सेन ने बताया कि मेरी हार्ट की मेन ऑटरी यानी मुख्य धमनी में 95 प्रतिशत ब्लाकेज थी।
मैं बच गई क्योंकि मैंने एक एक्टिव लाइफ स्‍टाइल रखी है। एक्‍ट्रेस ने कहा मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मैं दूसरे स्थान पर हूं।
यह मेरे अंदर डर नहीं डालता है, इसके बजाय, मुझे अब कुछ करने के लिए आशा और मजबूत हो गई है।
फैंंस और जान बचाने वाले डॉक् टरों को बोलीं थैंक् यू सुष्मिता सेन ने साथ ही अपने डॉक्टरों और मुंबई के नानावटी अस्पताल की भी सराहना की क् योंकि उनका उन् होंने बेहतरीन इलाज किया और देखभाल की इसके साथ ही उनकी प्राइवेसी को ध् यान में रखते हुए।
Sushmita Sen ( @sushmitasen47) radius: 3 px; box- shadow: 0 0 1 px 0 rgba( 0, 0, 0, 0.5), 0 1 px 10 px 0 rgba( 0, 0, 0, 0.15); margin: 1 px; max- width: 540 px; min- width: 326 px; padding: 0; width: 99 .375%; width:- webkit width: 99 .375%- calc( 100% - 2 px); width: calc( 100% - 2 px);