'लोग
कहते
हैं
तुम
विराट
की
बहुत
तारीफ
करते
हो...',
कोहली
को
लेकर
शोएब
अख्तर
ने
कही
दिल
की
बात
पाकिस्तान
के
पूर्व
दिग्गज
तेज
गेंदबाज
शोएब
अख्तर
चर्चाओं
में
बने
रहते
हैं।
शोएब
अख्तर
खिलाड़ियों
की
तीखी
आलोचना
करने
के
लिए
जाने
जाते
हैं।
पाकिस्तान
के
कप्तान
और
दिग्गज
बल्लेबाज
बाबर
आजम
को
लेकर
अख्तर
ने
कहा
था
कि
वह
अंग्रेजी
नहीं
बोल
पाता,
इसलिए
ब्रांड
नहीं
बन
सका।
शोएब
अख्तर
पूर्व
भारतीय
कप्तान
विराट
कोहली
को
लेकर
भी
अजीबो
गरीब
बयान
देते
रहते
हैं।
पिछले
साल
एशिया
कप
में
अफगानिस्तान
के
खिलाफ
कोहली
के
शतक
को
देखकर
उन्होंने
विराट
को
टी-
20
से
संन्यास
लेने
की
सलाह
दे
डाली
थी।
जिसके
बाद
सोशल
मीडिया
पर
अख्तर
को
जमकर
ट्रोल
भी
किया
गया
था।
ऑस्ट्रेलिया
के
खिलाफ
टेस्ट
सीरीज
के
दौरान
विराट
कोहली
बल्ले
से
संघर्ष
करते
नजर
आ
रहे
हैं।
पाकिस्तान
के
बोल
न्यूज
पर
बातचीत
के
दौरान
शोएब
अख्तर
ने
कहा
कि
मैं
विराट
कोहली
को
लेकर
बातें
करता
हूं
उसके
पीछे
कारण
है।
लोग
कहते
हैं
तुम
विराट
की
बहुत
तारीफ
करते
हो,
मैं
कहता
हूं
कैसे
ना
करूं।
शोएब
अख्तर
ने
बताया
कि
सचिन
तेंदुलकर
दुनिया
के
बेस्ट
बल्लेबाज
हैं
लेकिन
एक
कप्तान
के
में
उन्हें
हार
का
भी
सामना
करना
पड़ा
है।
इसी
वजह
से
उन्हें
खुद
कप्तानी
छोड़नी
पड़ी
थी।
By
Amit
Kumar
Oneindia
source:
oneindia.com
Dailyhunt
पूरी कहानी देखें