IND vs AUS: दो- तीन में खत्म हो रहे हैं मैच, टेस्ट क्रिकेट में बदलाव पर दिग्गज ने दिया ये बड़ा सुझाव
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज में गेंदबाजों का दबदबा रहा है।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को छोड़कर अब तक खेले गए तीन मैचों में कोई भी खिलाड़ी दबदबातक नहीं लगा सका है। टेस्ट क्रिकेट में पांच दिन का रहा है।
दो- तीन में खत्म हो जाते हैं टेस्ट मैच भारत से पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट सीरीज खेलने का काम किया था।
इस टेस्ट सीरीज के दौरान भी मुकाबले दो या तीन दिन में ही खत्म होते रहे थे। भारत में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा है।
नागपुर, दिल्ली के बाद इंदौर में एक बार फिर टेस्ट मैच तय समय से पहले ही खत्म कर दिया गया। ऐसे में टेस्ट क्रिकेट के भविष्य को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं।
टेस्ट क्रिकेट ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान मार्क टेलर ने कहा है कि टेस्ट क्रिकेट को अब पांच की जगह चार दिनों का कर देना चाहिए।
ऐसा करने से कप्तान कड़े फैसले लेने में झिझक महसूस नहीं कर सकेंगे और हर दिन का खेल भी बेहद रोमांचक बना रहेगा।
मार्क टेलर ने कहा कि इस बदलाव से खिलाड़ी को भी फायदा पहुंचेगा।
उन्होंने कहा कि खिलाड़ी मैचों के बीच में तीन दिनों का ऑफ पसंद करते हैं और इसी वजह से चार दिनों का मैच अच्छा रहेगा।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा और आखिरी टेस्ट मैच 9 मार्च गुरुवार से खेला जाएगा।
By Amit Kumar Oneindia source: oneindia.com Dailyhunt