UP Govt Scheme : नोएडा की तरह बनेगा झांसी- बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण
झांसी बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण ( जेबीआईडीए) का गठन करने का फैसला लिया है।
उत्तर प्रदेश के संसदीय मामलों के मंत्री सुरेश कुमार खन्ना के अनुसार नई अथॉरिटी की शुरुआत इस पिछड़े क्षेत्र और राज्य के विकास के लिए बेहतर होगी।
खन्ना ने कहा कि जेबीआईडीए को पश्चिम उत्तर प्रदेश में मौजूद न्यू ओखला औद्योगिक विकास प्राधिकरण ( नोएडा) की तर्ज पर तैयार किया जाएगा।
पिछले महीने लखनऊ में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान राज्य सरकार को बड़ी संख्या में निवेश के प्रस्ताव मिले थे।
इसका मतलब है कि बहुत सारे निवेशकों ने राज्य सरकार पर भरोसा जताया है।
बुंदेलखंड क्षेत्र में राज्य सरकार को निवेश के 223 प्रस्ताव मिले हैं।
सरकार उद्यमियों को बिजनेस प्रोजेक्ट्स शुरू करने के लिए मैनपावर और जमीन मुहैया करेगी। सरकार चाहती है कि लैंड बैंक बड़ा भी हो और सस्ता भी।
बुंदेलखंड क्षेत्र इस कैटेगरी पर पूरा उतरता है।
डिफेंस कॉरिडोर प्रोजेक्ट का हिस्सा खन्ना के मुताबिक बुंदेलखंड क्षेत्र को विकास के लिए इंडस्ट्रियल बूस्ट की जरूरत है।
इस क्षेत्र को डिफेंस कॉरिडोर प्रोजेक्ट में भी शामिल किया गया है।
यूपी सरकार कई अन्य क्षेत्रों में भी प्रोजेक्ट्स शुरू करके डेवलपमेंट को डायवर्सिफाई करने की योजना बना रही है।
By Kashid Hussain Goodreturns source: goodreturns.in Dailyhunt