बढ़ गई जसप्रीत बुमराह की चोट, BCCI ने रातों- रात सर्जरी के लिए विदेश भेजा
भारत के अहम गेंदबाज जसप्रीत बुमराह लम्बे समय से टीम में नहीं हैं। एक बार आने के बाद फिर से चोटिल हो गए और अब आईपीएल में भी नहीं खेलेंगे।
पीठ की चोट के कारण बुमराह लगातार बाहर रहे हैं। ऐसे में उनकी रिकवरी को लेकर अहम कदम उठाने जरूरी थे और ऐसा ही कुछ देखने को मिला है।
बीसीसीआई को सलाह दी, तो बीसीसीआई ने तुरंत व्यवस्था कर उनको भेज दिया।
उल्लेखनीय है कि विशेषज्ञ डॉक्टर से सर्जरी कराने के लिए बुमराह को न्यूजीलैंड भेजा गया है।
वापसी का समय अभी पता नहीं आधिकारिक रूप से बुमराह को पैरों पर खड़ा होने में चार सप्ताह का समय लगेगा।
बोर्ड के अधिकारी का मानना है कि बुमराह कब तक वापसी करेंगे, इसकी कोई निश्चित डेट नहीं है। एक बार सर्जरी होने के बाद वह रिहैब से गुजरेंगे।
रिहैब पूरा होने के बाद ही हम बता पाएंगे कि बुमराह कब तक वापसी कर पाएंगे। तब तक कुछ भी कहना काफी मुश्किल है।
गौरतलब है कि बुमराह को जुलाई 2022 में पीठ की चोट का सामना करना पड़ा था। इसके बाद वह लगातार बाहर होते चले गए।
टी 20 वर्ल्ड कप से पहले एक बार वह टीम में आए थे लेकिन चोट फिर से उभरकर सामने गई और वह बाहर हो गए। इसके बाद लगातार उनके बारे में खबरें आती रही हैं।
By Naveen Sharma Oneindia source: oneindia.com Dailyhunt