Punjab Government Scheme : दुधारू पशु के लिए मिलते हैं 23,100 रु तक
पंजाब सरकार पशुपालकों और किसानों के लिए कई अच्छी योजनाएं चला रही हैं।
अब तक इस कार्यक्रम के तहत 2023 में 6116 किसानों को एडवांस डेयरी फार्मिंग की ट्रेनिंग दी गयी है।
राज्य के 9 डेयरी प्रशिक्षण और विस्तारों के जरिए ग्रामीण नौजवानों को डेयरी के बिजनेस में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।
नयी डेयरी यूनिट स्थापित करने के लिए मदद दी जाएगी।
राज्य के कैबिनेट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर के मुताबिक जिन किसानों को सर्टिफिकेट मिलेगा, उन्हें नयी डेयरी यूनिट लगाने के साथ-साथ बाकी ज दी जाएगीरूरी मशीनें खरीदने के लिए आर्थिक मदद।
न डेयरी यूनिट स्थापित करने के लिए जो किसान 2 से 20 दुधारू पशु खरीदेंगे।जनरल वर्ग के किसानों को प्रति पशु 17,500 रु की मदद दी जाएगी।
इसी तरह अनुसू।चित जाति के लाभार्थियों के लिए यह रकम 23,100 रु प्रति पशु है
ये भी मिल रहा फायदा
दूध उत्पादकों को साफ दूध पैदा करने के लिए प्रोत्साहित करने की भी योजना चलाई
जा रही है।
इसके लिए डबल टीट कप मिल्किंग मशीन होती है, जिस पर 50 प्रतिशत
सब्सिडी मिलेगी।ये सब्सिडी राशि अधिकतम 24,366 रु होगी।
यदि किसान हरे चारे
की गाँठें बनाते हैं तो इस काम में उपयोग होने वाली मशीन पर भी सब्सिडी
मिलेगी।ये सब्सिडी राशि 5.60 लाख रु होगी।
By Kashid Hussain Goodreturns
source: goodreturns.in
Dailyhunt