IND vs AUS: ऋषभ पन्त के बिना टीम इंडिया को हो रहा नुकसान, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी का बयान
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम को दो मैचों में जीत दर्ज करने का मौका मिला, वहीं एक मैच में टीम इंडिया को पराजय का सामना करना पड़ा।
रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा ने रन बनाए हैं लेकिन अन्य बल्लेबाज फ्लॉप रहे हैं। बतौर विकेटकीपर केएस भरत को खिलाया गया है।
ऋषभ पन्त बड़ा अंतर पैदा करते हैं क्रिकइंफो से बातचीत करते हुए चैपल ने कहा कि मेजबान टीम के लिए एक बड़ा अंतर ऋषभ पन्त का होना है।
वह टीम इंडिया में नहीं हैं और उनको पता भी चल रहा है कि पन्त की क्या अहमियत है।
उल्लेखनीय है कि ऋषभ पन्त इस समय कार एक्सीडेंट के बाद रिकवरी के दौर से गुजर रहे हैं। उनकी सर्जरी भी हुई है।
पन्त को लेकर कनेरिया ने भी दिया बयान गौरतलब है कि ऋषभ पन्त की कमी को लेकर कई लोगों ने बयान दिए हैं।
दानिश कनेरिया ने भी कहा कि अगर पन्त होते तो वह बताते कि किस तरह से ऑस्ट्रेलिया के स्पिनरों के खिलाफ कदमों का इस्तेमाल करते हुए खेला जाता।
वह अपने बड़े शॉट खेलकर ऑस्ट्रेलिया के स्पिनरों को सेट होने का मौका नहीं देते। उनके नहीं होने से टीम इंडिया को मुश्किल का सामना करना पड़ा है।
पन्त की अनुपस्थिति में केएस भरत को टीम इंडिया में अब तक बतौर कीपर खेलने का मौका मिला है। भरत ने सीरीज में कुल 57 रन बनाए हैं।
हालांकि उनकी क्षमता इससे काफी ज्यादा रन बनाने की है लेकिन ऐसा देखने को नहीं मिला।
By Naveen Sharma Oneindia source: oneindia.com Dailyhunt