'वो बढ़िया प्रदर्शन के बाद भी ड्रॉप होता, फिर गुस्से में मुझसे बात नहीं
करता था', भरत अरुण ने किया खुलासा
यहां प्लेइंग इलेवन में लगातार जगह बना पाना बहुत ही मुश्किल हो गया है।
विराट कोहली, रोहित शर्मा, के एल राहुल जैसे खिलाड़ियों की लगातार विफलता के बावजूद उनके कद को देखते हुए लगातार मौके दिए गए हैं।
भारत के पूर्व गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने एक ऐसे ही खिलाड़ी का नाम लिया है जो अक्सर उनसे खफा और निराश रहता था।
ये खिलाड़ी आज 35 साल का हो चुका है उसके बावजूद यह समस्या अभी भी बनी हुई है कि वे लगातार टीम में अपने मौके हासिल नहीं कर पाते।
इसके बाद भरत इस गेंदबाज का सामना कई बार नहीं कर पाते थे और उमेश यादव भी उनसे खफा रहते थे।
अरुण ने ये सब बातें क्रिकबज के शो 'राइज ऑफ न्यू इंडिया' पर बताई कि कई ऐसे मौके होते थे जब बहुत अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद टीम से ड्रॉप हो जाते थे लेकिन फिर मुझे उन्हें बहुत ज्यादा समझाना पड़ता था।
'परफेक्ट मैन' भरत अरुण कहते हैं कि उमेश चयन को लेकर हमेशा चयन को लेकर अक्सर परेशान रहते थे और जब उनको बाहर किया जाता था तो 1 दिन तक वे उनसे बात भी नहीं करते थे लेकिन बाद में उन्हें खुद वापस आते हैं और कहते कि वह हालातों को समझ सकते हैं कि उनको क्यों बाहर किया गया।
By Antriksh Singh Oneindia
source: oneindia.com
Dailyhunt