इंडिया में हुई ChatGPT की ' घनघोर बेइज्जती', UPSC प्री परीक्षा भी नहीं कर पाया पास!
ChatGPT की खूब चर्चा हो रही है।
हाल ही में उसने पेंसिल्वेनिया विश्वविद्यालय के व्हार्टन स्कूल में एमबीए प्रोग्राम और यूएस मेडिकल प्रवेश परीक्षा सफलतापूर्वक पास कर ली।
भारत में भी इसका जमकर क्रेज देखने को मिल रहा, लेकिन अब दावा किया जा रहा कि ChatGPT यूपीएससी की प्री परीक्षा में ही फेल हो गया।
54 के दे पाया जवाब एनालिटिक्स इंडिया मैगजीन का दावा है कि एआई- आधारित टूल ChatGPT यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा उत्तीर्ण करने में विफल रहा है।
उनसे 2022 प्रश्न पत्र के सेट A से सभी 100 प्रश्नों का प्रयास किया, लेकिन सिर्फ 54 के ही जवाब दे सका।
इस परीक्षा में सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए कटऑफ 87 .54 थी, ऐसे में उसको फेल माना जा रहा।
UPSC में भूगोल, अर्थव्यवस्था, इतिहास, सामान्य विज्ञान और करेंट अफेयर्स जैसे विषयों से सवाल पूछे जाते हैं।
उसने भूगोल, अर्थव्यवस्था, विज्ञान, इतिहास आदि पर सही जवाब दिया, लेकिन जब मामला करंट अफेयर्स का आया, तो वो फंस गया।
रिपोर्ट में बताया गया कि ये सवाल 2022 के करंट अफेयर्स को लेकर थे।
क्या है ChatGPT? मौजूदा वक्त में जब आप किसी सवाल का जवाब खोजने जाते हैं, तो गूगल का इस्तेमाल करते हैं, जो आपको तुरंत जवाब निकालकर दे देता है।
इसी तरह से ChatGPT को विकसित किया गया है, जो एक चैटबॉट है। ये आपके हर सवाल का जवाब देगा। ये कठिन प्रश्नों के जवाब आसानी से समझाता है।
हालांकि इसमें कभी काफी कमियां हैं, लेकिन इस पर तेजी से काम हो रहा। माना जा रहा कि ये भविष्य में गूगल के लिए खतरा रहेगा।
By Ashutosh Tiwari Oneindia source: oneindia.com Dailyhunt