Janhvi Kapoor: प्रियंका चोपड़ा के साथ ऐसी हरकत करना चाहती है Birthday Girl जाह्नावी कपूर
जाह्नवी कपूर का जन्म 6 मार्च 1997 को बोनी कपूर और श्रीदेवी के घर हुआ था।
बचपन से ही अपनी मां की तरह सुपरस्टार बनने का सपना देखने वाली जाह्नवी ने एक्टिंग का कोर्स किया हुआ है।
लेकिन बाद में उन्होंने बॉलीवुड में फिल्म ' धड़क' से इशान खट्टर के अपोजिट डेब्यू किया।
प्रियंका चोपड़ा के साथ करना चाहती हैं यह काम जाह्नवी कपूर से एक इंटरव्यू के दौरान पूछा गया कि अगर उन्हें किसी को एक गिफ्ट देने का मौका मिला तो वह क्या देना चाहती हैं कि वह सारा अली खान को एडवेंचर ट्रिप पर लेकर जाना चाहती है।
यह ट्रिप लेह- लद्दाख या फिर केदारनाथ की हो सकती है।
सारा के साथ दोस्ती इसके साथ ही जाह्नवी यह भी कहती है कि प्रियंका चोपड़ा को अपने घर डिनर पर इनवाइट करना चाहती हैं।
बता दें, सारा अली खान और जाह्नवी कपूर में काफी गहरी दोस्ती हैं।
दोनों देर रात तक ना सिर्फ एक- दूसरे से बातें करती हैं, बल्कि अक्सर साथ में हैंगआउट करते हुए भी स्पॉट होती है।
पैपराजी से छिपने के लिए करती हैं यह काम इस इंटरव्यू के दौरान जाह्नवी कपूर ने बताया कि वह पैपराजी से बचने के लिए अलग- अलग तरकीबें अपनाती हैं।
जाह्नवी ने बताया कि वह पैपराजी को चकमा देने के लिए कार की डिक्की में छुप जाती हैं।
इतना ही नहीं इस इंटरव्यू में जाह्नवी कपूर ने शर्माते हुए यह माना भी था कि उन्होंने पब्लिक प्लेस में किसी को किस भी किया है।
मां श्रीदेवी के करीब हालांकि उन्होंने किसे किस किया था इस बात का खुलासा नहीं किया था। जाह्नवी कपूर अपनी मां श्रीदेवी की बहुत करीब थी।
श्रीदेवी की मौत के बाद जाह्नवी अक्सर कहा करती हैं, कि मां के जाने के बाद ऐसा लगा जैसे मेरे दिल में छेद हो गया है।
श्रीदेवी जाह्नवी कपूर को प्यार से लड्डु बुलाया करती थी। By Moumita Bhattacharya Filmibeat source: filmibeat.com Dailyhunt