'Aber-
clam
Lincoln':
समुद्र
किनारे
पड़ा
मिला
218
साल
पुराना
क्लैम,
लैब
ने
दिया
अजीबोगरीब
नाम
ऐसा
है,
जब
उसे
पता
चला
कि
ये
क्लैम
200
साल
पुराना।
शख्स
को
अपने
परिवार
के
साथ
फ्लोरिडा
के
समुद्र
तट
पर
घूम
रहा
था
और
अचानक
उसकी
नजर
एक
क्लैम
पर
पड़ी।
शख्स
उस
वक्त
हैरान
रह
गया,
जब
कि
ये
पुराना।
क्लैम
दिखा,
तो
खाने
के
लिए
उठाया
वैसे
तो
समुद्र
किनारे
क्लैम
का
मिलना
बेहद
आम
बात
है।
लोग
क्लैम
खाना
भी
बेहद
पसंद
करते
हैं।
ठीक
ऐसे
ही
शख्स
की
नजर
जब
इस
क्लैम
पर
पड़ी,
तो
पहले
उसने
इसे
खाना
चाहा।
Tallahassee
Democrat
के
मुताबिक,
शख्स
का
कहना
है
कि
उसने
इसे
खाने
का
विचार
बनाया
लेकिन
फिर
थोड़ी
देर
सोचा
और
उसे
लगा
कि
ये
कुछ
खास
हो
सकता
है।
क्लैम
6
इंच
और
2
.6
पाउंड
के
इस
क्लैम
को
फ्लोरिडा
के
पैनेसिया
में
गल्फ
स्पेसिमेन
मरीन
लैब
में
ले
गया।
गल्फ
स्पेसिमेन
मरीन
लैब
ने
इस
यूनीक
नाम
को
खोजने
के
लिए
फेसबुक
का
सहारा
लिया।
उन्होंने
दो
फोटोज
के
साथ
क्लैम
के
कुछ
क्लोजअप
भी
सोशल
मीडिया
पर
शेयर
किए।
लैब
के
मेंबर
ने
बताया
कि
ये
क्लैम
1809
में
पैदा
हुआ
था।
यही
कारण
है
कि
इसका
नाम
अब्राहम
लिंकन
के
नाम
पर
रखा
गया
है।
उन्होंने
आगे
कहा
कि
ये
2.8
से
4
.3
इंच
तक
की
लंबाई
वाले
हो
सकते
हैं।
सोशल
मीडिया
पर
वायरल
हो
रही
तस्वीरें
पार्कर
को
मिले
इस
200
साल
पुराने
क्लैम
की
तस्वीर
अब
सोशल
मीडिया
पर
तेजी
से
वायरल
हो
रही
है।
क्लैम
की
कुछ
क्लोजअप
भी
लोगों
को
खूब
पसंद
आ
रहे
हैं।
फिल्हाल
पार्कर
इस
क्लैम
को
ना
खाने
के
अपने
फैसले
को
लेकर
काफी
खुश
हैं।
अगर
वे
इस
क्लैम
को
खा
लेते,
तो
इतने
पुराने
क्लैम
के
बारे
में
उन्हें
कभी
भी
पता
नहीं
चलता।
By
Kusum
Bhatt
Oneindia
source:
oneindia.com
Dailyhunt
पूरी कहानी देखें