इमरान थे प्रधानमंत्री तो बीवी बुशरा का चलता था राज, दोस्त को कर दिया मालामाल, अब ' पाप' का होगा फैसला?
पाकिस्तानी अखबार न्यूज इंटरनेशनल ने बताया है, कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पत्नी की करीबी दोस्त फराह शहजादी की संपत्ति उनकी सरकार के दौरान तेजी से बढ़ गई।
लेकिन, इमरान खान को सत्ता से हटाए जाने के दिन ही फराह शहजादी पाकिस्तान से ' फरार' हो गई।
पाकिस्तानी अखबार ने दावा किया है, कि फराह शहजादी के परिवार ने इमरान खान के शासनकाल के दौरान चार कंपनियों का पंजीकरण/ अधिग्रहण किया।
इमरान खान ने फरहत शहजादी का बचाव किया है।
पाकिस्तान के खिलाफ एंटी मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहरीक- ए- इंसाफ ( पीटीआई) के चेयरमैन इमरान खान के सरकार उन्हें इंटरपोल के जरिए पाकिस्तान वापस लाने की योजना बना रही है।
इमरान राज में चलता था सिक्का सूत्रों ने न्यूज को बताया, कि फराह खान के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ घनिष्ठ संबंध होने के कारण मामले को रहस्यमय तरीके से दबा दिया जाता था।
फराह की संपत्ति इमरान खान के शासन के पहले तीन वर्षों के भीतर चार गुना बढ़ गई।
पंजाब के तत्कालीन मुख्यमंत्री उस्मान बुजदार के साथ फराह के संबंध थे। और उनके कारोबार को बढ़ाने में उस्मान बुजदार ने काफी मदद की।
यह भी पाया गया कि, फराह ने इमरान खान की टैक्स एमनेस्टी स्कीम, 2019 के तहत पीकेआर 328 मिलियन की संपत्ति घोषित किया था, कि इमरान खान और बुशरा बीबी की शादी फराह के काफी नजदीकी रिपोर्ट में दावा बताया।
फराह ने शहबाजी को मोटा माल देती थी हैं।
इमरान खान की पत्नी, बुशरा बीबी एक सूफी विद्वान और आध्यात्मिक गुरु मानी जाती हैं। पाकिस्तान में उन्हें पिंकी पीरनी के नाम से भी जाना जाता है।
इससे पहले, यह बताया गया था कि इमरान खान बुशरा बीबी के साथ सभी महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार- विमर्श करते हैं, जिनसे उन्होंने 2018 में शादी की थी।
By Abhijat Shekhar Azad Oneindia source: oneindia.com Dailyhunt