'बॉलीवुड की राजनीति से थक गई थी मैं, मुझे कहा था....', प्रियंका चोपड़ा ने खोला बॉलीवुड छोड़ने का राज
प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी।
उन्होंने ' फैशन', ' सात खून माफ', ' कमीने', ' बर्फी', ' अंदाज' और ' एतराज' जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया और खूब तारीफ बटोरीं।
प्रियंका चोपड़ा ने नई इंग्लिश सीरीज ' सिटाडेल' को लेकर सुर्खियों में उन्होंने डेक्स शेफर्ड के साथ उनके पॉडकास्ट शो ' आर्मचेयर एक्सपर्ट' से बातचीत में खुलासा किया कि आखिर क्यों करियर के पीक पर वह बॉलीवुड छोड़कर हॉलीवुड चली गईं।
प्रियंका ने ' इन माय सिटी' सॉन्ग से इंटरनेशनल सिंगिंग में डेब्यू किया था।
प्रियंका ने बताया कि ' देसी हिट्स' की अंजलि आचार्य ने उन्हें इस म्यूजिक वीडियो में देखा था और उसके बाद फोन किया था।
चोपड़ा ने आगे बताया- उस समय मैं बॉलीवुड से निकलने के बारे में सोच ही रही थी।
View this post on Instagram A post shared by Priyanka ( @priyankachopra)
प्रियंका चोपड़ा ने लिया ' आम के अचार' का मजा, कहा- मैं पंजाबी हूं, मुझे ये बहुत पसंद है।
प्रियंका चोपड़ा ने पिटबुल से लेकर फरेल विलियम्स और जे जेड जैसे इंटरनेशनल सिंगर्स के साथ जमकर काम किया है।
हालांकि जब उनका इंटरनेशनल म्यूजिक करियर सही से नहीं चला तो उन्होंने हॉलीवुड में एक्टिंग करने की सोची।
प्रियंका ने कोशिश की और उन्हें एबीसी की सीरीज ' क्वांटिको' मिल गई।
By Purnima Acharya Oneindia source: oneindia.com Dailyhunt