Korean Films : साउथ की नहीं बल्कि कोरियन फिल्मों से प्रेरित हैं बॉलीवुड की
ये फिल्में
बॉलीवुड में अक्सर साउथ इंडियन फिल्मों का रिमेक बनाया जाता है।
'विक्रम वेधा', 'मिली', 'कबीर सिंह', 'दृश्यम', 'वांटेड', 'गजनी', 'सिंघम', 'भूल भुलैया' जैसी कई फिल्में हैं, जो साउथ की फिल्मों का हिंदी रिमेक है।
भारत :
साल 2014 में आयी सलमान खान की फिल्म 'भारत' दक्षिण कोरियाई फिल्म 'ओड टू माय
फादर' से प्रेरित थी।इस फिल्म में कैटरीना कैफ भी नजर आयी थी।
इस फिल्म की
कहानी में ज्यादा बदलाव नहीं किये गये थे।
बर्फी :
साल 2012 में आयी फिल्म 'बर्फी' भी दक्षिण कोरियाई फिल्म 'लवर्स कॉन्सर्टो' से
प्रेरित थी।
इस फिल्म में रणबीर कपूर, इलियाना डिक्रूज और प्रियंका चोपड़ा ने
काम किया था।फिल्म का निर्देशन अनुराग बसु ने किया था।
धमाका :
साल 2021 में आयी कार्तिक आर्यन की फिल्म 'धमाका' कोरियाई फिल्म का ऑफिशियल
रीमेक थी।यह फिल्म कोरियाई एक्शन थ्रिलर फिल्म 'द टेरर लाइफ' का रीमेक थी।
मर्डर 2 :
इमरान हाशमी की फिल्म 'मर्डर 2' कोरियाई फिल्म 'द चेजर' से प्रेरित है।यह
कोरियाई फिल्म रियल लाइफ सीरियल किलर की कहानी पर आधारित है।
जज्बा :
साल 2007 में आयी फिल्म 'जज्बा' कोरियाई फिल्म 'सेवन डेज' पर आधारित है।यह
कोरियाई फिल्म एक वकील के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसकी बेटी गायब हो गयी है।
By Moumita Bhattacharya Filmibeat
source: filmibeat.com
Dailyhunt