Mutual Fund : 30 साल में 50 करोड़ रु का फंड होगा तैयार, जानिए तरीका
म्यूचुअल फंड एसआईपी निवेशक के लिए जोखिम कम हो जाता है।
इसलिए लंबी अवधि के निवेशक के लिए, म्यूचुअल फंड एसआईपी एक अच्छा निवेश विकल्प है, जिसे कोई भी किसी भी समय शुरू कर सकता है।
एसआईपी निवेशक को तेजी या मंदी के बारे में भी परेशान होने की जरूरत नहीं होती।
म्यूचुअल फंड निवेशक को 15 x 15 x 15 नियम के तहत आप सालाना इनकम बढ़ने पर उसी अनुपात में अपनी एसआईपी राशि बढ़ाते हैं।
10 फीसदी स्टेप- अप का उपयोग आम तौर पर जानकार 10 प्रतिशत वार्षिक स्टेप- अप की सलाह देते हैं।
म्यूचुअल फंड रिटर्न कैलकुलेटर के अनुसार 30 सालों में 50 करोड़ रु का फंड बनाने के लिए पूरी अवधि ( 30 साल) के दौरान सालाना आधार पर 15 प्रतिशत वार्षिक स्टेप- अप का उपयोग करना होगा।
यानी हर साल एसआईपी राशि में 15 फीसदी की बढ़ोतरी करनी होगी।
15 प्रतिशत रिटर्न मानते हुए एक निवेशक को मासिक एसआईपी शुरू करने के लिए 21,000 रु प्रति माह की आवश्यकता होगी।
By Kashid Hussain Goodreturns source: goodreturns.in Dailyhunt