शाहरुख खान की 'पठान' का पाकिस्तानी एक्टर यासिर हुसैन ने उड़ाया मजाक, बोले-
'फिल्म वीडियो गेम से ज्यादा कुछ नही
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने 4 साल बाद फिल्म पठान से बड़े पर्दे पर कमबैक किया।जिसकी वजह से ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई।
फिल्म में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की ऑनस्क्रीन कैमिस्ट्री ने लाखों फैंस का दिल जीता।इस फिल्म ने अब तक 1000 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है।
सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित एक्शन एंटरटेनर फिल्म पठान भले ही विवादों में रही लेकिन इसके बावजूद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़े।
पठान को ना ही सिर्फ भारत में बल्कि विदेश में खूब पसंद किया गया।करीब 55 दिनों तक बॉक्स ऑफिस पर राज करने वाली यह फिल्म कुछ लोगों को खास पसंद नहीं आई।
फिल्म पठान को बताया 'वीजियो गेम'
यासिर हुसैन ने हाल ही में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की
सुपरहिट फिल्म पठान का जमकर मजकर उड़ाया।
उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट के
जरिए इस फिल्म पर अपनी राय रखी और इसे वीडियो गेम बताया।फिलहाल एक्टर का ये
पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहा है।
शाहरुख खान की पठान है स्टोरीलेस।
यासिर हुए लिखा, 'अगर आपने मिशन इम्पॉसिबल 1 भी देख चुके हैं, तो शाहरुख खान की पठान आपको एक स्टोरीलेस वीडियो गेम से ज्यादा कुछ नहीं लगेगी।
फिल्म पठान ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल
25 जनवरी को रिलीज हुई फिल्म पठान ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन किया।
फिल्म ने भारत में जहां 500 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया तो वहीं
वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाकर कई रिकॉर्ड अपने नाम किए।
अब ये
फिल्म 23 मार्च को ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है।'पठान' को प्राइम पर देखने के
बाद शाहरुख खान के फैंस खुशी से झूम उठे हैं।
शाहरुख खान का वर्कफ्रंट
शाहरुख खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो, वह फिल्म पठान को मिली सफलता के बाद
अब जल्द ही अपनी अगली फिल्म जवान में नजर आने वाले हैं।
जिसमें उनके साथ साउथ
एक्ट्रेस नयनतारा लीड रोल निभाएंगी।यह फिल्म 2 जून 2023 को सिनेमाघरों में
दस्तक देगी।
इसके अलावा किंग खान फिल्म डंकी में भी दिखाई देंगे।'पठान' की सक्सेस के बाद शाहरुख खान ने खरीदी भारत की सबसे महंगी कार, कीमत
जानकर हो जाएंगे हैरान
By Samridhi Arora Oneindia
source: oneindia.com
Dailyhunt