IPL इतिहास के 5 सबसे महंगे ओवर, दो बार बने 36 से ज्यादा रन, क्रिस गेल ने की थी गेंदबाजी की धुनाई
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 भारत के विभिन्न मैदान पर खेला जाएगा जहां गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों के रिकॉर्ड टूटने की काफी उम्मीदें हैं।
कोविड-19 के चलते आईपीएल या तो यूएई में खेला गया या फिर भारत में पिछले साल मुंबई के मैदानों पर, जहां पिचें धीमी रही।
चेन्नई सुपर किंग्स बनाम पंजाब किग्स, वानखड़े- 33 रन है। यह इस मैच का छठा ओवर जिसमें 33 रन बने थे।
तब परविंदर अवाना की बॉलिंग की कुटाई करते हुए सुरेश रैना ने जबरदस्त बल्लेबाजी की थी।
कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम किंग्स इलेवन पंजाब, ईडन गार्डन- 33 रन 2010 सीजन के इस मैच में पहली पारी के 13वें ओवर में 33 रन पड़े थे।
इस पारी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 200 रन बनाए थे लेकिन पंजाब किंग्स ने 18.2 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया था।
कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस का मुकाबला 2022 सीजन में हुआ। यहां केकेआर पारी के 16वें ओवर में 35 रन बने थे।
इस दौरान डेनियल शम्स पैट कमिंस को गेंदबाजी कर रहे थे।
क्रिस गेल 2011 में हुआ मुकाबला जिसमें आरसीबी की टीम ने अपनी पारी के तीसरे ओवर में ही 37 रन कूट दिए थे।
इसका कारण था क्रिस गेल ने शुरुआती 2 गेंदों पर छक्के लगाए जहां दूसरी गेंद नो बॉल भी साबित हुई थी।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, वानखेड़े- 37 रन नंबर एक पर जो मैच है।
वह रवींद्र जडेजा के ऑलराउंड खेल के चलते याद किया जाता है जिन्होंने 28 गेंदों पर 62 रनों की नाबाद पारी खेली थी और गेंदबाजी में भी 13 रन देकर तीन विकेट लिए थे।
By Antriksh Singh Oneindia source: oneindia.com Dailyhunt