Exclusive: साउथ या हिंदी? कौन सा सिनेमा देखना पसंद करते हैं तेलुगु स्टार
Nani, बताया ये हैं उनके फेवरेट एक्टर
पैन इंडिया सुपरस्टार नानी 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने दशहरा काफी एक्साइटेड हैं वहीं नानी भी इन दिनों देश के अलग-अलग राज्यों में फिल्म का जोर-शोर से प्रमोशन कर रहे हैं।
हाल ही में दशहरा टीम राष्ट्रीय राजधानी में थी, जहां नानी ने मीडिया से बातचीत की।
फिल्मीबीट से खास बातचीत के दौरान एक्टर नानी ने कहा कि, फिल्म दशहरा के ट्रेलर को फैंस द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है और इसे जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है।
बॉलीवुड बनाम साउथ इंडस्ट्री के सवाल पर बोले नानी बातचीत के दौरान एक्टर ने ये भी बताया कि फिल्म दशहरा उनके करियर की अब तक सबसे बड़ी फिल्म है।
अभिनेता ने कहा कि, वह बॉलीवुड फिल्में देखते हुए बड़े हुए हैं और मेगास्टार अमिताभ बच्चन के बहुत बड़े फैन हैं।
View this post on Instagram
A post shared by Nani (@nameisnani)
दशहरा 30 मार्च को तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी भाषाओं में एक साथ रिलीज होने जा रही है।
नानी इस फिल्म का पूरे भारत में जोर-शोर से प्रचार कर रहे हैं।हाल ही में नानी को मुंबई में ऑटो में प्रचार करते देखा गया।
इस दौरान एक्टर ने पैपराज़ी को स्माइल के साथ पोज़ दिए।
By Samridhi Arora Oneindia
source: oneindia.com
Dailyhunt