Rajasthan Day 2023: राजस्‍थान दिवस पर जानें 19 रियासतों से लेकर 19 नए जिले बनने तक की पूरी कहानी
30 मार्च 2023 को राजस् थान 74 साल का हो जाएगा। इसी दिन 1949 में राजस् थान का गठन किया गया था।
इस बार राजस् थान दिवस विशेष होगा, क् योंकि 19 नए जिले 3 संभाग बनाए जाने से पूरे सूबे का भूगोल बदल गया है।
50 जिलों के साथ राजस् थान तीसरे स् थान पर गया है।
राजस्‍थान दिवस की कहानी राजस्‍थान दिवस की पूरी कहानी 3 जून 1947 से शुरू होती है। तब भारत विभाजन की घोषणा हुई थी।
भारतीय स्‍वतंत्रता अधिनियम 1947 के 8वें अनुच्‍छेद में देशी रियासतों को सरेंडर का अधिकार दिया गया था कि वे भारत या पाकिस्‍तान जिसमें चाहे मिल सकते हैं।
रियासतों के स्‍वतंत्र रहने की शर्त आजादी से पूर्व राजस्‍थान 19 देशी रियासतों तीन ठिकानों में विभक्‍त था।
भारत विभाजन की घोषणा के बाद 5 जुलाई 1947 से को रियासत सचिवालय की स्‍थापना की गई। अध्‍यक्ष सरदार वल्‍लभ भाई पटेल सचिव वीपी मेनन को बनाया गया।
इन्‍होंने रियासतों के सामने स्‍वतंत्र रहने के लिए दो शर्ते रखीं। एक जनसंख्‍या दस लाख से ज्‍यादा हो और दूसरी ये कि वार्षिक आय एक करोड़ से अधिक हो।
विलय 15 अग 1947 को भारत आजाद रहने का फैसला किया। जबकि बीकानेर, कोटा, उदयपुर जैसी बड़ी रियासत भारत में विलय हो गई थीं।
डूंगरपुर, जोधपुर, अलवर, भरतपुर रियासत ने भारत- पाकिस् तान में से किसी के साथ नहीं मिलकर आजाद हुआ तो।
राजस् थान के एकीकरण का कार्य 1948 से 1956 तक चला। 19 रियासतों 3 ठिकानों को सात चरणों में मिलाकर 30 मार्च 1949 को राज् स् थान का गठन किया गया।
इसी दिन को राजस् थान दिवस के रूप में मनाया जाता है। राजस् थान के एकीकरण में कुल आठ साल 7 माह 14 दिन का समय लगा।
राजस्थान के प्रतीक चिन्ह - पुष्प रोहिडा - राज्य वृक्ष खेजड़ी पेड़ - राज्य पक्षी गोडावण पक्षी - राज्य नृत्य घूमर - राज्य खेल बास्केटबॉल - राज्य पशु।
राजस्थान के प्रतीक चिन्ह - पुष्प रोहिडा - राज्य वृक्ष खेजड़ी पेड़ - राज्य पशु चिंकारा तथा - राज्य पशु चिंकारा तथा - राज्य पशु चिंकारा तथा - राज्य पशु चिंकारा तथा - राज्य पशु चिंकारा तथा - राज्य पशु चिंकारा तथा ऊंट।
चिंकारा तथा ऊंट
राजस् थान भारत का सबसे बड़ा राज् है। कहा जाता है कि रावण की पत् नी मंदोदरी राजस् थान के जोधपुर के मंडोर की रहने वाली थी।
दुनिया में ब्रह्मा जी का एकमात्र मंदिर राजस् थान के अजमेर जिले के पुष् कर में स्थित है।
By Vishwanath Saini Oneindia source: oneindia.com Dailyhunt