'आप
तो
सावंली
हैं...
आपको
क्रीम
लगाकर
गोरा
बनाते
हैं',
स्किन
कलर
को
लेकर
छलका
प्रियंका
चोपड़ा
का
दर्द
प्रियंका
चोपड़ा
ने
खुलासा
किया
कि
कैसे
उनकी
डार्क
स्किन
की
वजह
से
उन्हें
फिल्मों
में
गोरा
दिखाया
जाता
था।
साथ
ही
फेयरनेस
क्रीम
के
एड
की
वजह
से
भी
उन्हें
लाइफ
में
बहुत
कुछ
झेलना
पड़ा
था
क्योंकि
सांवली
कहा
जाता
था।
प्रियंका
चोपड़ा
ने
अपने
स्किन
कलर
को
लेकर
बात
करते
हुए
कहा-
मुझे
याद
है
कि
जब
मैंने
बॉलीवुड
में
फिल्में
करना
शुरू
किया
था
तो
मुझे
सांवली
समझा
जाता
था।
प्रियंका
ने
कहा-
क्या
मैं
सांवली
थी?
मैंने
फेयरनेस
क्रीम
के
लिए
एक
विज्ञापन
किया
था।
एक
ब्यूटी
ब्रांड
के
साथ
एक
एक्ट्रेस
का
जुड़ना
बहुत
ही
बड़ी
बात
होती
है।
प्रियंका
चोपड़ा
ने
साल
2000
में
मिस
वर्ल्ड
का
खिताब
जीतने
के
बाद
मैंने
एक
फेयरनेस
क्रीम
का
विज्ञापन
किया
था।
उसमें
मैंने
एक
डार्क
रंग
की
लड़की
की
भूमिका
निभाई
थी
जो
फूल
बेच
रही
होती
है।
वह
डार्क
कलर
की
लड़की
एक
ऐसे
व्यक्ति
द्वारा
रिजेक्ट
कर
दी
जाती
है
जो
उसे
देखता
भी
नहीं
है।
प्रियंका
चोपड़ा
ने
आगे
कहा-
एक
गाना
था
जो
मुझे
अभी
भी
याद
है।
इसे '
चिट्टी
दूध
कुड़ी'
कहा
जाता
था,
जिसका
मतलब
है
एक
लड़की
जो
दूध
की
तरह
सफेद
है।
प्रियंका
ने
आगे
बताया-
जब
मैंने
फिल्म
इंडस्ट्री
में
एंट्री
की
थी
तो
लोग
कहते
थे
कि
अगर
आपका
रंग
गोरा
होता
तो
आप
जरूर
सफल
होतीं।
लेकिन
आप
सांवली
हैं।
फिल्म
की
शूटिंग
से
पहले
मुझसे
कहते
थे,
आइए
आपको
गोरा
करते
हैं।
प्रियंका
चोपड़ा
को
काली
बिल्ली
और '
सांवली'
लगता
था
कि
सांवला
होना
अच्छी
बात
नहीं
है।
By
Purnima
Acharya
Oneindia
source:
oneindia.com
Dailyhunt
पूरी कहानी देखें