राखी सावंत ने सरेआम की मलाइका अरोड़ा की ऐसी नकल, लोगों ने कहा- ये क्या गंदा
काम कर रही हो....
राखी सावंत ने कहा था कि वह रोजा रख रही हैं और इसलिए वह मेकअप नहीं कर रही हैं।बिना मेकअप के ही उनके चेहरे पर ग्लो साफ नजर आ रहा है।
हालांकि अब उनका एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है जिसमें वह मलाइका अरोड़ा की नकल करती नजर आ रही हैं।
राखी सावंत अपने लेटेस्ट वीडियो में कह रही हैं कि उन्हें मलाइका अरोड़ा के चलने का स्टाइल बहुत पसंद है इसलिए अब से वह उनके जैसे ही चलेंगी।
इसके बाद पैपराजी भी उन्हें मलाइका मैम कहकर बुलाने लगते हैं और राखी सावंत भी मलाइका की तरह ही रिएक्ट करने लगती हैं।
View this post on Instagram
A post shared by F I L M Y G Y A N (@filmygyan)
राखी ने कहा- मैं मलाइका के वॉक की दीवानी हूं
इसके बाद अचानक ही राखी सावंत कहने लगती हैं कि उन्हें मलाइका अरोड़ा की वॉक
बड़ी ही अच्छी लगती है।
राखी कहती हैं- हम दीवाने हैं मलाइका के वॉक के।आज के
बाद हम ऐसे ही चलेंगे।इसके बाद राखी सावंत एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा की तरह ही
चलने लगती हैं।
राखी सावंत की चाल देखने के बाद पैपराजी भी उनकी चुटकी लेने
लगते हैं।
राखी सावंत का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल पैपराजी राखी सावंत से कहते हैं- राखी जी पीछे की तरफ से चलिए और वो सभी फिर मलाइका जी, मलाइका जी कहने लग जाते हैं।
राखी सावंत भी रुक कर एक्ट्रेस की तरह पोज देती हैं और वहां से बाय-बाय कहकर चली जाती हैं।
लोगों ने राखी को लेकर कही ये बात
इस वीडियो को देखने के बाद एक सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है-
क्या हुआ रमजान के रोजे और हिजाब का?
रमजान अभी खत्म नहीं हुआ है राखी जी।वहीं एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है- सच में ये महिला एक अलग ही तरह की
नौटंकी करती नजर आती है।
पता नहीं क्या गंदा काम करती रहती है।वहीं एक शख्स
ने राखी सावंत की तारीफ करते हुए कहा है- मस्त कॉपी किया है इन्होंने।नकल तो
एकदम बढ़िया की है।
By Purnima Acharya Oneindia
source: oneindia.com
Dailyhunt