Kriti Sanon : फिल्मों में प्रेग्नेंट महिला का किरदार निभा चुकी हैं ये एक्ट्रेसेस
बॉलीवुड एक्ट्रेसेस अलग- अलग फिल्मों में विभिन्न तरह के किरदार निभाकर अपने टैलेंट को साबित करती हैं।
कई एक्ट्रेसेस ने प्रेगनेंट महिलाओं के किरदारों को बखूबी बड़े पर्दे पर उतारा है।
अपनी कोख में एक बच्चे को पालना किसी महिला के लिए कितना चुनौतीपूर्ण होता है, इसे फिल्मों में ग्रेसफुली इन एक्ट्रेसेस ने दिखाया है।
कृति ने फिल्म ' मिमी' में एक सरोगेट मां का किरदार निभाया था।
इस किरदार को निभाने के लिए कृति ने फिल्म की कहानी एक ऐसी लड़की की है, जो एक्ट्रेस बनने का सपना तो देखती है लेकिन उसे सरोगेट मां बनना पड़ता है और बच्चे को जब उसके माता- पिता अपनाने से इंकार कर देते हैं, तो सरोगेट मां ही उसकी मां बनती है।
करीना कपूर खान : असल जिंदगी में दो बच्चों की मां करीना कपूर खान भी ऑनस्क्रीन प्रेग्नेंट महिला का किरदार निभा चुकी हैं।
फिल्म ' गुड न्यूज' में करीना बेबी बंप के साथ नजर आयी थी।
फिल्म में करीना ने दीप्ति बत्रा का किरदार निभाया था जो नेचुरल तरीके से प्रेग्नेंट नहीं हो पाने पर आईवीएफ का सहारा लेती है और मां बनती है।
नीना गुप्ता : एक्ट्रेस नीना गुप्ता की पहली लीड रोल वाली फिल्म ' बधाई हो' थी और इस फिल्म में नीना ने एक उम्रदराज प्रेग्नेंट महिला का किरदार निभाया था।
फिल्म की कहानी एक ऐसे मध्यमवर्गीय परिवार की है जिसका बड़ा बेटा जल्द शादी करने वाला है तभी उसे पता चलता है कि उसकी मां प्रेग्नेंट है।
समाज और परिवार में लाज- शर्म के खेल के साथ नीना अपनी बेटी को जन्म देती है जिसे पूरा परिवार खुशी- खुशी अपनाता है।
कियारा आडवाणी ने फिल्मों में दो बार प्रेग्नेंट महिला का किरदार निभाया है।
पहली बार वह फिल्म ' कबीर सिंह' में बेबी बंप के साथ दिखी और दूसरी बार फिल्म ' गुड न्यूज' में वह बेबी बंप के साथ नजर रूप मेंयी।
'कबीर सिंह' में कियारा सेकंड हाफ के बाद प्रेग्नेंट महिला के दिख रही थी।
By Moumita Bhattacharya Filmibeat source: filmibeat.com Dailyhunt