Bholaa starcast fees: अजय देवगन और तबू ने ली इतनी मोटी रकम, देखें बाकी
एक्टर्स ने कितनी ली फीस
अजय देवगन स्टारर फिल्म भोला सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।फिल्म अपने वीएफएक्स और एक्शन सीन्स को लेकर काफी चर्चा है।
हालांकि फिल्म को जहां समीक्षकों से मिली जुली प्रतिक्रिया मिली है, वहीं अजय देवगन के फैंस फिल्म को ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं।
रिपोर्ट्स की मानें तो भोला बड़ी बजट पर बनी फिल्म है।
तबू की फीस
फिल्म में तबू आईपीएस डायना जोसेफ का किरदार निभा रही हैं और काफी एक्शन भी
करते दिखी हैं।अजय देवगन और तबू अब तक साथ में 9 फिल्में कर चुके हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म के लिए तबू ने 4 करोड़ की फीस ली है।
अमाला पॉल
इस फिल्म के साथ साउथ की एक्ट्रस अमाला पॉल ने हिंदी फिल्मों में डेब्यू किया
है।भोला में वो अजय देवगन के साथ रोमांस करते नजर आएंगी।
हालांकि किरदार छोटा
है।बताया जा रहा है कि इस फिल्म ने उन्होंने 25 लाख चार्ज किये हैं।
बाकी स्टारकास्ट की फीस
फिल्म में दीपक डोबरियाल भी अहम रोल में हैं।वो निगेटिव किरदार में काफी जमे
हैं।उन्होंने लगभग 65 लाख रुपये की फीस ली है।
वहीं, जाने माने एक्टर संजय
मिश्रा को 85 लाख, मकरंद देशपांडे को 35 लाख और किरण कुमार को 15 लाख की फीस
दी गई है।
By Filmibeat Desk Filmibeat
source: filmibeat.com
Dailyhunt