ये
हैं
बॉलीवुड
के
5
सिंगल
फादर,
एकसाथ
निभा
रहे
हैं
पिता
और
मां
की
जिम्मेदारी
बच्चों
की
परवरिश
में
मां
और
पिता
का
रोल
अलग-
अलग
होता
है।
कोई
भी
एक
दूसरे
की
कमी
को
पूरा
नहीं
कर
सकता
है
लेकिन
कई
बार
कुछ
विशेष
हालात
के
चलते
ये
जिम्मेदारी
किसी
एक
को
संभालनी
पड़ती
है।
वैसे
बच्चों
की
परवरिश
में
मां
का
अहम
रोल
होता
है।
करण
जौहर
बॉलीवुड
के
फेमस
फिल्म
मेकर
करण
जौहर
ने
शादी
नहीं
की
लेकिन
वह
एक
बहुत
ही
अच्छे
सिंगल
फादर
हैं।
करण
जौहर
साल
2017
में
आईवीएफ
के
जरिए
दो
बच्चों,
बेटी
रूही
और
बेटे
यश
के
पापा
बने
थे।
एक्टर
चंद्रचूड़
सिंह
ने
जब
बॉलीवुड
में
एंट्री
की
थी
जो
उन्होंने
कई
हिट
फिल्मों
में
काम
किया
था।
वह
बॉलीवुड
के
किंग
खान
यानी
शाहरुख
खान
और
पूर्व
मिस
वर्ल्ड
ऐश्वर्या
रॉय
के
साथ
फिल्म '
जोश'
में
काम
कर
चुके
हैं।
वह
काफी
लंबे
वक्त
के
लिए
इंडस्ट्री
से
गायब
हो
गए
थे।
तुषार
कपूर
के
बेटे
हैं।
साल
2016
में
आईवीएफ
के
जरिए
तुषार
कपूर
बेटे
लक्ष्य
कपूर
के
पापा
बने
लेकिन
वह
मल्टी
स्टारर
फिल्मों
से
लोगों
को
मजा
देते
जरूर
नजर
आ
रहे
हैं।
साउथ
फिल्मों
के
सुपर
स्टार
कमल
हासन
भी
एक
सिंगल
फादर
हैं।
कमल
हासन
न
सिर्फ
एक
बहुत
ही
अच्छे
एक्टर
हैं
बल्कि
वह
दो
बेटियों
के
लिए
एक
बहुत
अच्छे
पिता
भी
हैं।
कमल
हासन
और
उनकी
पत्नी
एक्ट्रेस
सारिका
साल
2004
में
अलग
हो।
इसके
बाद
कमल
हासन
ने
अपनी
दोनों
बेटियों,
अक्षरा
और
श्रुति
की
परवरिश
अकेले
ही
की।
राहुल
बोस
आपको
बता
दें
कि
55
वर्षीय
एक्टर
राहुल
बोस
ने
अभी
तक
शादी
नहीं
की
है
लेकिन
वह
एक
सिंगल
फादर
के
तौर
पर
अपने
6
बच्चों
की
परवरिश
कर
रहे
हैं।
वह
एक
पिता
की
जिम्मेदारी
बखूबी
निभा
रहे
हैं।
दरअसल
उन्होंने
साल
2007
में
अंडमान-
निकोबार
से
6
बच्चों
को
गोद
लिया
था।
इसके
बाद
से
ही
वह
इन
सभी
बच्चों
की
अच्छी
परवरिश
कर
रहे
हैं।
वह
बच्चों
के
लिए
अक्सर
चैरिटी
भी
करते
रहते
हैं।
By
Purnima
Acharya
Oneindia
source:
oneindia.com
Dailyhunt
पूरी कहानी देखें