जालीदार ड्रेस में urfi Javed ने दिखाया सबकुछ, पहले नही देखा होगा ऐसा अवतार!
Urfi Javed ने Bold Green Dress के साथ पहना गजरा; Ranbir Kapoor, Kareena Kapoor पर क्या बोलीं Urfi?
सोशल मीडिया सनसनी उर्फी जावेद अक्सर अपने कपड़ों के फैशन सेंस और बेधड़क बयान के जरिए सुर्खियां बटोरती रहती हैं।
उनके विचित्र फैशन आउटफिट अक्सर नेटिज़न्स के बीच चर्चा का विषय होते हैं, हालांकि ज्यादातर ऐसा देखा जाता है कि वो बुरी तरह से ट्रोल भी हो जाती हैं।
उर्फी जावेद ने अपने कैप्शन में लिखा है- करीना ने कहा है कि, उन्हें मेरा कॉन्फिडेंस पसंद है। मेरी जिंदगी पूरी हो गई। ओके बाय.. कोई मुझे पिंच करो।
करीना ने की थी तारीफ
बता दें कि कुछ दिनों पहले टाइम्स नाऊ को दिए एक इंटरव्यू में करीना कपूर ने कहा है- ' मेरे में उर्फी जावेद जितनी हिम्मत नहीं है।
वो लड़की सच में बहुत बहादुर है। वो अपने हिसाब से लुक्स कैरी करती है। लोग उर्फी जावेद को देखना पसंद करते है।
फैशन में अपने बोलने और एक्सप्रेस करने की आजादी मिलती है। मुझे लगता है कि उर्फी जावेद का कॉन्फिडेंस कमाल का है।'
इसी का नाम फैशन
करीना कपूर ने कहा था- ' वो अपने हर एक लुक में काफी कूल लगती है। उर्फी जावेद का जो मन करता है वो वैसी ड्रेस पहनती है। फैशन इसी का तो नाम है।
जो भी पहनो पूरे कॉन्फिडेंस के साथ पहनो। मैं उर्फी जावेद के कॉन्फिडेंस की दाद देती हूं।'
उर्फी को नहीं हुआ विश्वास
उर्फी जावेद ने करीना कपूर से जुड़ी एक खबर को शेयर करते हुए ट्वीट किया था- ' Whatttttttt, करीना ने अभी कहा कि वह मुझे पसंद करती है ??? मैं मर गई हूँ! अलविदा।
मैं नहीं कर सकती, क्या ये सच में हुआ था।''
By Shweta Singh Filmibeat source: filmibeat.com Dailyhunt