TRP List Week 12: सई- सत्या का दर्शकों पर चला जबरदस्त मैजिक, ' अनुपमा' का जानें क्या रहा हाल!
बार्क इंडिया ने 12वें सप्ताह की टीआरपी लिस्ट जारी कर दी है। इस बार आई लिस्ट में हमेशा के मुकाबले कई बदलाव देखने को मिल रहे हैं।
कई सीरियल की रेटिंग जहां कम हो गई है तो वहीं, अनुपमा और '' गुम है किसी के प्यार में' ने इस सप्ताह भी हर किसी को पीछे छोड़ दिया है।
अनुपमा अनुपमा की रेटिंग इस सप्ताह 2.9 है। हमेशा की तरह इस बार भी सीरियल टॉप पर बरकरार है।
सीरियल लगातार दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है और लोगों को हमेशा की तरह इसका ट्रैक काफी पसंद रहा है।
गुम है किसी के प्यार में गुम है किसी के प्यार में का मौजूदा ट्रैक दर्शकों को पसंद रहा है। इस सप्ताह सीरियल की रेटिंग 2.7 है।
सीरियल में डॉ सत्या और सई की जोड़ी दर्शकों को काफी पसंद रही है।
ये रिश्ता क्या कहलाता है ये रिश्ता क्या कहलाता है की रेटिंग में भी हल्का ही बदलाव देखने को मिला है। इस सीरियल की रेटिंग 2.3 है।
यह सीरियल पिछले हफ्ते भी तीसरे नंबर पर काबिज था।
इमली इमली को इस बार 2 .1 रेटिंग हासिल हुई है। सीरियल का ट्रैक काफी दिलचस्प चल रहा है लेकिन सीरियल की टीआरपी में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है।
फालतू फालतू भी दर्शकों को काफी पसंद रहा है। सीरियल की टीआरपी 2 .1 है। सीरियल में दिखाया जा रहा है कि तनीषा की पोल सबके सामने खुल चुकी है।
By Shweta Singh Filmibeat source: filmibeat.com Dailyhunt