इस बुरी लत के कारण ' भगवान राम' के रोल के लिए रिजेक्ट कर दिए गए थे अरुण गोविल, एक्टर को लेना पड़ा ये फैसला
Arun Govil Ram Role: एक कलाकार की जिंदगी पर्दे पर और रियल लाइफ एकदम अलग- अलग होती है। पर्दे पर रियल दिखने के लिए उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ती है।
कुछ ऐसा ही भगवान राम की छवि में टीवी पर पहली बार नजर आए अभिनेता अरुण गोविल के साथ भी हुआ। उनके लिए भगवान राम का किरदार निभाना कोई आसान नहीं था।
इसके लिए उन्हें एक बुरी आदत छोड़नी पड़ी और इतना ही नहीं कई चीजों का त्याग भी करना पड़ा।
90 के दशक में अरुण गोविल नेग राम का किरदार निभाकर खूब सुर्खियां बटोरी।
लेकिन, आज भी जब भी राम के किरदार की बात होती है, तो सबके दिमाग में पहला नाम अभिनेता अरुण गोविल का ही आता है।
इस वजह से पहली बार हुए थे रिजेक्ट आज हम आपको बताते हैं कि इस किरदार को पाने के लिए अरुण गोविल को रिजेक्शन का भी सामना करना पड़ा।
एक इंटरव्यू के दौरान अरुण गोविल ने बताया था कि कैसे ऑडिशन में रामानंद सागर ने पहले उन्हें रिजेक्ट कर दिया था।
जिसकी वजह थी कि अरुण गोविल को सिगरेट पीने की बुरी लत थी।
सिगरेट की थी बुरी लत अरुण गोविल ने बताया था कि, इस किरदार को निभाने वाले इंसान को किसी भी बुरी आदत की लत नहीं होनी चाहिए।
लिहाजा इस रोल को पाने के लिए अरुण ने सिगरेट की लत को छोड़ दिया। उनके को- स्टार ने उन्हें टोका था कि, ' हम तुम्हें भगवान राम मानते हैं और तुम सीगरेट पीते'।
एक्टर ने किरदार के लिए छोड़ थी आदत जब इस सीरियल की शूटिंग शुरू हुई थी तब अरुण गोविल ने यह किरदार निभाते- निभाते सिगरेट की आदत छोड़ दी थी।
लेकिन, राम के रोल से फैंस के दिलों में बसे अरुण गोविल ने फिलहाल लंबे समय से एक्टिंग से दूरी बना रखी है।
उन्होंने रामायण के अलावा ' इतनी सी बात' ' श्रद्धांजलि' ' जियो तो ऐसे जियो' ' सावन को आने दो' जैसी कई फिल्मों में देखा गया है।
श्रीराम' के किरदार से एक्टर हुए फेमस अरुण गोविल ने जिस तरह इस सीरियल से लोकप्रियता हासिल की शायद ही किसी सीरियल से उन्हें इतना फैंस का प्यार मिला।
उस दौर में लोग अरुण गोविल के पोस्टर अपने घरों में लगा कर उन्हें पूजते थे।
इतना ही नहीं लोग जब भी आज उन्हें एयरपोर्ट पर देखते हैं तो भगवान राम समझकर उनके पैर छुते हैं।
By Samridhi Arora Oneindia source: oneindia.com Dailyhunt