Bholaa Day 1 Box Office Collection: अजय देवगन की एक्शन फिल्म ने ली औसत शुरुआत, जानें पहले दिन की कमाई
अजय देवगन और तबू स्टारर बहुप्रतीक्षित फिल्म ' भोला' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।
दृश्यम 2 जैसी ब्लॉकबस्टर के बाद उम्मीद की जा रही थी कि ये फिल्म भी उतना ही धमाकेदार प्रदर्शन करेगी, लेकिन बता दें फिल्म को दर्शकों से औसत प्रतिक्रिया मिली है।
नहीं मिला छुट्टी का फायदा भोला रामनवमी के मौके पर रिलीज हुई थी, जब देश में कई जगहों पर छुट्टी होती है। लेकिन अफसोस फिल्म इसका फायदा नहीं उठा पाई।
खास बात है कि फिल्म अपने ट्रेलर से ही दर्शकों को प्रभावित नहीं कर पाई थी, लिहाजा इसकी एडवांस बुकिंग काफी धीमी रही।
पहले दिन की ऑक्यूपेंसी गुरुवार को सुबह के शोज में फिल्म में 10 - 11 प्रतिशत की ऑक्यूपेंसी देखी थी.. वहीं दोपहर के शोज में 17 - 18 प्रतिशत, शाम के शोज में 16 प्रतिशत और रात के शोज में 21 प्रतिशत..
बजट और कमाई रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म का बजट 100 करोड़ तक का बताया जा रहा है। ऐसे में फिल्म को वीकेंड पर तगड़ी कमाई करनी होगी।
हालांकि भोला के पास ईद तक का लंबा समय है। ईद के पहले कोई बड़ी हिंदी फिल्म रिलीज नहीं हो रही है, यानि भोला सिनेमाघरों में टिके रह सकती है।
By Neeti Sudha Filmibeat source: filmibeat.com Dailyhunt